Khatushyam Ji going not forget visit miraculous kunda

Last Updated:May 07, 2025, 13:39 IST
अगर वीकेंड में आप ही खाटूश्याम जी मंदिर जाने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आज आपको बाबा श्याम से जुड़ी एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जिसका संबंध सीधे बाबा श्याम से है.X
श्याम कुंड
हाइलाइट्स
खाटूश्याम जी मंदिर के पास श्याम कुंड स्थित है.श्याम कुंड में स्नान से पापों से मुक्ति और चर्म रोग दूर होते हैं.श्याम कुंड में भगवान हनुमान का मंदिर भी मौजूद है.
सीकर:- विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में लगातार भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है. श्याम के दरबार में रोजाना दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा सहित देश-विदेश के श्रद्धालु जाते हैं. अगर वीकेंड में आप ही खाटूश्याम जी मंदिर जाने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो आज आपको बाबा श्याम से जुड़ी एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे, जिसका संबंध सीधे बाबा श्याम से है.
खाटूश्याम जी के भक्तों के लिए यह जगह गंगा के घाट से कम नहीं है. इस जगह का नाम है “श्याम कुंड”, यहीं वह जगह है, जहां पर बाबा श्याम का शीश प्रकट हुआ था. इसलिए यह जगह श्याम भक्तों के लिए बहुत विशेष है. खाटूश्याम जी मंदिर की तरह ही श्याम कुंड में भी भक्तों की भारी भीड़ रहती है.
पापों से मिलती है मुक्ति, चर्म रोग होते हैं दूरभक्तों की मान्यताओं के अनुसार, इस कुंड में स्नान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और चर्म रोग दूर होते हैं. इस कुंड का जल साफ और ठंडा होता है और इसे चमत्कारी माना जाता है. श्याम कुंड के किनारे बैठकर भजन-कीर्तन करना, ध्यान लगाना और जल अर्पण करना विशेष फलदायक माना जाता है.
श्याम कुंड में भगवान हनुमान का मंदिर भी मौजूद है. श्याम कुंड के अंदर चित्रों के माध्यम से बाबा श्याम के संपूर्ण कथा का वर्णन किया गया है. श्याम कुंड के जल को लोग बोतल में भरकर अपने घर में लेकर जाते हैं. मान्यताओं के अनुसार, घर में श्याम जल का छिड़काव करने से बुरी बलाओं का नाश हो जाता है.
मंदिर से श्याम कुंड कैसे पहुंचे? विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर से 200 मीटर की दूरी पर ही श्याम कुंड है. जैसे ही आप बाबा श्याम के दर्शन करके बाहर निकलते हैं, तो वहीं से दाई ओर कुछ ही दूरी पर श्याम कुंड स्थित है. इसके लिए जगह-जगह पर साइनबोर्ड (निर्देश चिन्ह) लगे हुए हैं, जिन पर “श्याम कुंड” लिखा हुआ है. आमतौर पर फाल्गुन वार्षिक फाल्गुन मेले व अन्य विशेष आयोजन के समय भीड़ और भक्तों की सहूलियत के लिए श्याम कुंड बंद रखा जाता है.
Location :
Sikar,Rajasthan
homedharm
खाटूश्याम मंदिर गए हैं तो इस चमत्कारी कुंड पर जरूर जाएं, मिट जाएंगे सारे पाप!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.