Khatushyam Ji: खाटू धाम के व्यापारियों ने धरना किया समाप्त, बाबा की नगरी में फिर लौटी रौनक, जानें पूरा माजरा

Last Updated:March 04, 2025, 17:08 IST
Khatushyam Ji: खाटूश्याम जी के फाल्गुन लक्खी मेले में जारी व्यापारियों की हड़ताल अब समाप्त हो गई है. बता दें, कि सूचना पर संभागीय आयुक्त पूनम बंसल, आईजी अजय पाल लांबा, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और एसपी भवन भूषण…और पढ़ें
मुख्य मांगो पर सहमति बनी
हाइलाइट्स
खाटूश्याम जी मेले में व्यापारियों की हड़ताल समाप्त हुई.प्रशासन से बातचीत के बाद दुकानें फिर से खुलीं.8 मार्च से खाटूश्याम जी मेले में भक्तों की भीड़ बढ़ेगी.
सीकर:- खाटूश्याम जी के फाल्गुन लक्खी मेले में जारी स्थानीय व्यापारियों की हड़ताल अब खत्म हो गई है. दो दिनों के बाद फिर से दुकानें खुलने लगी हैं. खाटूश्याम जी के मेले में प्रसाद, खिलौने, फोटो सहित खाने पीने की दुकानें खुलने से श्याम भक्तों ने राहत की सांस ली है. बता दें, कि प्रशासन की व्यवस्थाओं से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को परेशानी होने के बाद उन्होंने दुकानें बंद कर दी थीं, और फिर खाटू धाम व्यापार मंडल अध्यक्ष ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी थी. जिसके बाद से दुकानें बंद थीं. वहीं हड़ताल अब समाप्त हो गई है. वहीं आज खाटूश्याम जी फाल्गुन लक्खी मेले का पांचवां दिन है. ऐसे में लखदातार के दरबार में लगातार भक्तों की भीड़ भी उमड़ रही है.
आईजी और संभागीय आयुक्त ने करवाया मामला शांतआपको बता दें, कि व्यापारियों के धरने पर बैठने के बाद स्थानीय प्रशासन लगातार उनसे बातचीत कर रहा था. लेकिन, मांगों को लेकर सहमति नहीं बन रही थी. इस दौरान खाटू धाम व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू जोशी की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिस पर व्यापारियों का गुस्सा और बढ़ गया. इसके बाद सूचना पर संभागीय आयुक्त पूनम बंसल, आईजी अजय पाल लांबा, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और एसपी भवन भूषण यादव मौके पर पहुंचे और करीब 2 घंटे तक व्यापारियों से बातचीत की. व्यापारियों ने प्रशासन के सामने 14 मांगे रखी थीं, जिनमें मुख्य मांगो पर सहमति बन गई. इसके बाद व्यापारियों ने फिर से दुकानें खोल लीं. आईजी अजय पाल लांबा ने बताया, कि अब आधार कार्ड दिखाने पर स्थानीय लोगों को एंट्री करने से कोई नहीं रोकेगा.
8 मार्च से बढ़ेगी भीड़, भक्तों को चलना पड़ेगा 8 किमीइधर, खाटूश्याम जी मंदिर में लगातार भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. दुकानें खुलने से खाटूश्याम जी के आसपास के लोग भी अब आने शुरू हो गए हैं. दरअसल बाबा श्याम के फाल्गुन लक्खी मेले का मुख्य आयोजन एकादशी को होगा. इस दिन बाबा श्याम को नगर भ्रमण कराया जाता है, और इससे पहले ही 8 मार्च से भक्तों की संख्या बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में लगातार 11 मार्च तक मंदिर में यह भीड़ रहेगी. अगर भक्तों की संख्या बढ़ती है तो चारण मैदान और लखदातार ग्राउंड से होकर भक्त खाटूश्याम जी मंदिर में पहुंचेंगे. इस कारण आठ किलोमीटर भक्तों को चलना पड़ेगा.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 04, 2025, 17:07 IST
homedharm
खाटू धाम के व्यापारियों ने धरना किया समाप्त, बाबा की नगरी में फिर लौटी रौनक
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.