KhatuShyam Ji: दुल्हन सा सजेगा खाटूश्याम मंदिर, दीपावली पर भक्तों को मिलेगा स्वर्गिक अनुभव !

Last Updated:October 13, 2025, 13:15 IST
KhatuShyam Ji : दीपावली पर विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर इस बार दुल्हन की तरह सजने वाला है. मंदिर में रंगाई-पुताई, फूलों और रोशनी की जगमग सजावट के बीच भक्तों को दिव्य अनुभव मिलेगा. दीपावली से लेकर अन्नकूट प्रसाद वितरण और बाबा श्याम के जन्मोत्सव तक, मंदिर में इस बार भक्तिभाव और उल्लास का अद्भुत संगम रहेगा.
ख़बरें फटाफट
सीकर : हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व दीपावली पर विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में इस बार भक्तों के लिए बहुत कुछ खास होने वाला है. मंदिर को अभी से ही सजाने का काम जारी है. मंदिर को दुल्हन की तरह सजाने और रंग रोगन के चलते मंदिर को 20 घंटों के लिए बंद भी किया गया है. अन्य राज्यों से आए कारीगरों द्वारा मंदिर परिसर में रंगाई-पुताई के साथ-साथ विशेष फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट की जा रही है. गर्भगृह, मुख्य द्वार और मंडप को दीपावली थीम पर रोशनी और फूलों से सजाया जा रहा है, जिससे मंदिर का हर कोना जगमगाता नजर आएगा.
खाटूश्याम जी मंदिर के मुख्य पुजारी मोहनदास महाराज ने बताया कि दीपावली के त्यौहार के पांच दिन बाबा के श्रृंगार में विशेष रूप से लाल, पीले, नीले सहित विभिन्न रंग के फूलों का उपयोग किया जाएगा. बाबा का श्रृंगार और संध्या आरती के समय 5 दिन में 10 बार अलग अलग श्रृंगार किया जाएगा. बाबा के मुख्य मंडप भी अलग थीम पर तैयार किया जा रहे हैं, जिससे भक्तों को एक अलग दिव्य अनुभूति हो सके. दीपावली के दिन बाबा श्याम की विशेष पूजा-अर्चना और श्रृंगार किया जाएगा. भीड़ प्रबंधन और दर्शन व्यवस्था को लेकर भी तैयारियां पूरी की जा रही हैं.
दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट का प्रसाद वितरण होगाखाटूश्याम जी मंदिर के मुख्य पुजारी मोहनदास महाराज ने बताया कि मंदिर परंपरा के अनुसार दीपावली के पर्व पर बाबा श्याम के स्नान के बाद भव्य तिलक श्रृंगार किया जाएगा. इस दौरान विदेशों से लाए गए फूलों से बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाता है. दीपावली पर विधि अनुसार रात को विशेष पूजा आरती की जाएगी. दीपावली के दूसरे दिन बाबा को भोग लगाने के बाद भक्तों को अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ऐसा केवल दीपावली के समय ही किया जाता है.
देश के कोने कोने से आयेंगे भक्तदीपावली के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में देश के कोने-कोने से भक्त आते हैं. भक्तों की सहूलियत के लिए अनेकों व्यवस्थाएं भी मंदिर कमेटी द्वारा की जाती है. हजारों भक्त खाटूश्याम जी मंदिर के दर्शन करने के बाद लक्ष्मी पूजन की परम्परा निभाते हैं. दीपावली के पर्व के चलते प्रशासन द्वारा भी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. खाटूश्याम जी मंदिर के अलावा तोरण द्वार और श्याम कुंड में भी साफ सफाई कर लाइटों से सजाया गया है.
एक नवम्बर को बाबा श्याम का जन्मदिनहर साल देवउठनी एकादशी के मौके पर बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया जाता है. इस साल देवउठनी एकादशी एक नवंबर को है. ऐसे में दीपावली के बाद एक नवंबर को देवउठनी एकादशी पर खाटूश्याम जी मंदिर में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. बाबा के जन्म उत्सव को लेकर प्रशासन द्वारा भी लगातार मीटिंग की जा रही है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस बार बाबा का जन्मदिन खाटूश्याम जी मंदिर में भव्य तरीके से मनाया जाएगा.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 13, 2025, 13:15 IST
homerajasthan
खाटू में दीपों की जगमगाहट, बाबा श्याम का होगा भव्य श्रृंगार और आरती