KhatuShyam Ji: Know the importance of offering coconut wrapped in red cloth in Khatushyam Ji temple, why this suddenly started happening in the temple

Last Updated:May 05, 2025, 17:46 IST
KhatuShyam Temple: खाटूश्याम जी की महिमा बढ़ती जा रही है. भक्त लाल कपड़े में नारियल बांधकर अर्पित कर रहे हैं. नारियल श्रद्धा का प्रतीक और लाल कपड़ा शक्ति का प्रतीक है. मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है.X
खाटूश्याम जी मंदिर
हाइलाइट्स
खाटूश्याम जी की महिमा दिनों दिन बढ़ रही है.लाल कपड़े में नारियल बांधकर भेंट करने का प्रचलन बढ़ा.नारियल श्रद्धा और लाल कपड़ा शक्ति का प्रतीक है.
सीकर. विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी की महिमा दिनों दिन बढ़ती जा रही है. बाबा श्याम के दरबार में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता हरियाणा सहित देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. लेकिन, इन दिनों मंदिर में लाल कपड़े में नारियल बांधकर बाबा श्याम को भेंट करने वाले भक्तों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इससे पहले गुलाब भेट करने का ट्रेंड चला था. आज हम आपको बताएंगे कि क्यों भक्त बाबा श्याम को नारियल को लाल रंग के कपड़े में बांधकर भेट करते हैं. इसके पीछे भक्तों की क्या मान्यता है और अगर आप भी बाबा श्याम को ये नारियल चढ़ाना चाहते हैं तो क्या करें…..
भजन गाकर और मुंबई से 61 बार लगातार खाटूश्याम जी की यात्रा करने वाले श्याम भक्त चन्द्र प्रकाश ढांढण ने बताया कि भक्त बाबा श्याम तक अपनी अर्जी पहुंचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं. बाबा श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है. भगवान श्री कृष्णा ने बाबा श्याम को कलयुग का अवतार रहने का वरदान दिया है. इसके अलावा कहा जाता है कि अगर किसी भी भगवान के दर पर जिस भक्त की नहीं सुनी जाएगी वह अगर एक बार खाटूश्याम जी के दरबार में जाकर अर्जी लगा लेता है तो उसकी सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. भजन गाकर चन्द्र प्रकाश ढांढण ने बताया है हिंदू धर्म में नारियल श्रद्धा का प्रतीक है.
लाल कपड़ा हिंदू धर्म में शक्ति, ऊर्जा और शुभता का प्रतीक माना जाता है. जब कोई भक्त अपनी सच्ची श्रद्धा और आस्था से लाल कपड़े में नारियल बांधकर खाटूश्याम जी को अर्पित करता है, तो वह उसकी मन्नत का नारियल होता है. भक्तों की मान्यता के अनुसार ऐसा करने से 100 प्रतिशत भक्तों की मन्नत पूरी होती है.
मंदिर में नारियल के लिए की गई विशेष व्यवस्था वही, भक्तों की आस्था को देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी ने खाटूश्याम जी मंदिर में नारियल चढ़ाने की विशेष व्यवस्थाएं की गई है. नारियल के सभी दर्शन लाइनों में पात्र लगाए गए हैं जिसमें भक्त अपना नारियल चढ़ा सकते हैं. नारियल के अलावा गुलाब, इत्र और प्रसाद चढ़ाने के लिए भी सभी 14 दर्शन लाइनों में भक्तों के सहूलियत के लिए पात्र बनाए हुए हैं.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
homerajasthan
खाटूश्याम मंदिर में लाल रंग के कपड़े में नारियल भेंट करने का क्या है महत्व