Rajasthan

KhatuShyam Ji: Know what is special in Shyam Darbar on Krishna Janmashtami, when will the Maha Aarti take place and when will the temple open

राहुल मनोहर/सीकर:- 26 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव सभी मंदिरों में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में भी बाल गोपाल के जन्मोत्सव की तैयारी की जा रही है. हर साल बाबा श्याम के दरबार में इस दिन विशेष आयोजन होते हैं. गोविंद के जन्मोत्सव पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित दूर-दराज से बाबा श्याम के भक्त खाटूश्याम जी पहुंचकर रातभर भगवान श्री कृष्णा और बाबा श्याम का कीर्तन करते हैं.

मंदिर में होती है महाआरतीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर खाटूश्याम जी मंदिर में भक्तों की तादाद कई गुना बढ़ जाती है. बाबा श्याम को कृष्ण का स्वरूप माने जाने के कारण हर साल इस अवसर पर लाखों वक्त बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए आते हैं. सुजल स्वामी खाटूश्याम जी ने लोकल 18 को बताया कि साल में दो बार लखदातार की महाआरती होती है. पहली मुख्य आरती बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर और दूसरी महा आरती सृष्टि के रचयिता भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर होती है. यही दो मौके ऐसे होते हैं, जब रात 12:00 बजे बाबा श्याम का तिलक और श्रृंगार किया जाता है और उसके बाद भक्तों के लिए मंदिर खोला जाता है.

बाबा श्याम को लगाया जाएगा 56 भोग सुजल स्वामी खाटूश्याम जी ने Local 18 को बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बाबा श्याम को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. इसके अलावा श्याम भक्तों को भगवान श्री कृष्ण के प्रतिरूप बाबा श्याम का पंचामृत और पंजीरी का प्रसाद के रूप में वितरण किया जाता है. भक्तों के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर खाटूश्याम जी मंदिर में पंजीरी और पंचामृत बाबा श्याम के आशीर्वाद जैसा है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में इस बीमारी को लेकर मेडिकल इमरजेंसी, कोविड 19 की तरह खतरनाक, 14 दिनों तक रहेंगे ये लक्षण

रात 10 से 12 तक बंद रहेगा श्याम मंदिर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बाबा श्याम का मंदिर रात 10 बजे के बाद बंद हो जाएगा. इसके बाद बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और मध्य रात्रि 12 बजे मंदिर खुलेगा. लखदातार का पंचामृत से स्नान के पश्चात रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म पर बाबा श्याम की विशेष आरती के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा और पंजीरी, फलों और चरणामृत वितरित किया जाएगा.

Tags: Khatu Shyam, Local18, Sri Krishna Janmashtami

FIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 10:26 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj