KhatuShyam Ji Mandir: अनोखी है खाटूश्याम के भक्ति की गाथा, श्री कृष्ण के वरदान से बने थे कलयुग के पालक, 16 गुना बढ़ गई आने वाले भक्तों की तादाद

Last Updated:March 17, 2025, 15:06 IST
KhatuShyam Ji Mandir: खाटूश्याम जी मंदिर में बाबा श्याम की महिमा बढ़ती जा रही है. भगवान श्री कृष्ण के वरदान से बर्बरीक को कलयुग में श्याम के नाम से पूजा जाता है. कोरोना के बाद श्रद्धालुओं की संख्या 16 गुना बढ़ी…और पढ़ेंX
खाटूश्याम जी मंदिर में भक्तों की संख्या बढ़ रही
हाइलाइट्स
खाटूश्याम जी मंदिर में 16 गुना बढ़ी भक्तों की संख्याभगवान श्री कृष्ण के वरदान से बर्बरीक बने खाटूश्यामराजस्थान का सबसे बड़ा आस्था केंद्र खाटूश्याम जी मंदिर
सीकर. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम की महिमा दिनो दिन बढ़ती जा रही है. बाबा श्याम के दर्शन के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा सहित देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. भक्तों की मान्यता के अनुसार खाटू नरेश अपने भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं. भक्त भी बाबा श्याम को प्रश्न करने के लिए पदयात्रा और दंडवत यात्रा करते. इसके अलावा कोई बाबा को उनके मनपसंद चीजों का भोग लगता है.
लेकिन, क्या आपको पता है कि आखिर खाटूश्याम जी मंदिर में ऐसा क्या है जिस कारण मीलों दूर से भी उनकी ओर खींचा चला आता है. इसके पीछे का कारण है भगवान श्री कृष्ण का वरदान. भगवान श्री कृष्ण ने बर्बरीक को कलयुग में श्याम के नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था.
यहां होती है हर भक्त की सुनवाईश्री श्याम देव कथा पुस्तक में वर्णित है कि कलयुग के श्याम महाभारत काल के बर्बरीक थे. इसके पास तीन तीर थे, इससे वे पूरे संसार का नाश कर सकते थे. ऐसे में जब वे गुरु की तरफ से युद्ध लड़ने जा रहे थे तो भगवान श्री कृष्ण ने बर्बरीक से उनका शीश दान में मांग लिया. बर्बरीक ने भी बिना किसी संकोच के अपना शीश दान में दे दिया.
भगवान श्री कृष्ण ने प्रसन्न होकर दिया वरदान तब भगवान श्री कृष्ण ने प्रसन्न होकर बर्बरीक को कलयुग का अवतार बाबा श्याम कहलाने का वरदान दिया. इस वरदान के तहत सच्चे मन से किसी भी देवता की पूजा अर्चना करने के बाद भी अगर दुखों का अंत नहीं होता है और वह भक्त शाम के पास में आता है तो वह उनके सभी कष्ट दूर कर देंगे. यही कारण है कि अगर किसी भक्त का बहुत पीड़ा में होता है तो बाबा श्याम उनके कष्ट दूर कर देते हैं.
आस्था का केंद्र बना खाटूश्याम जीखाटूश्याम जी मंदिर राजस्थान के अंदर सबसे बड़ा आस्था का केंद्र है. कोरोना के बाद लगातार खाटूश्याम जी आने वाली श्रद्धालुओं की तादाद 16 गुना बढ़ गई है. पर्यटन विभाग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में सबसे ज्यादा श्रद्धालु इस बार खाटूश्याम जी आए हैं. खाटूश्याम जी मंदिर धार्मिक पर्यटन के मामले में जयपुर को टक्कर दे रहा है. आपको बता दें कि अभी हाल ही आयोजित हुए बाबा श्याम के फाल्गुन लक्खी मेले में 11 दिन के अंदर ही 25 लाख से अधिक श्रद्धालु खाटूश्याम जी के दर्शन करने आए थे. इसके बाद भी दूर दूर से लोग भक्त खाटूश्याम जी आ रहे हैं.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
March 17, 2025, 15:06 IST
homefamily-and-welfare
श्रद्धा और भक्ति का अटूट जोड़, 25 लाख भक्तों ने किया बाबा खाटूश्याम जी का दर्शन