KhatuShyam Ji Mela 2025 : अभी श्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ कम, दर्शन में नहीं लग रहा समय, 8 मार्च बाद बढ़ेगी भीड़

Last Updated:March 03, 2025, 18:56 IST
KhatuShyam Ji Mela 2025 : सीकर में बाबा श्याम के फाल्गुन लक्खी मेले का चौथा दिन है. भीड़ कम होने से भक्त आसानी से दर्शन कर पा रहे हैं. 8 मार्च से भीड़ बढ़ने की संभावना है. मेला 12 दिन चलेगा.X
दर्शन लाइनों मे भक्त
हाइलाइट्स
खाटूश्याम जी मेले का चौथा दिन, भीड़ कम.8 मार्च से भक्तों की संख्या बढ़ने की संभावना.मेला 12 दिन तक चलेगा, 28 मार्च को शुरू हुआ.
सीकर. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के फाल्गुन लक्खी मेले का आज चौथा दिन है. श्याम के दरबार दरबार में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार सहित देश विदेश से भक्त बाबा के दरबार में आ रहे हैं. हालांकि अभी मंदिर में भीड़ अधिक नहीं होने वाले भक्त कुछ मिनटों में बाबा श्याम के दर्शन कर पा रहे थे. आपको बता दें कि अभी तक भक्तों के लिए चारण मैदान को लखदातार ग्राउंड में जो भक्तों के लिए व्यवस्था की है वह शुरू नहीं की गई है.
इस बार भक्तों की संख्या कम होने के कारण आम दिनों वाले रास्ते से ही श्रद्धालु सीधा खाटूश्याम जी मंदिर में पहुंच रहे हैं. इसे में अगर आपका भी खाटूश्याम जी मंदिर में आने का प्लान है तो आप एक दो दिन में आकर आसानी से कुछ मिनटों में ही बाबा श्याम के दर्शन कर सकते है.
अधिकांश दर्शन लाइन खालीआपको बता दें कि बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेले 28 मार्च को शुरू हुआ था. भीड़ के कारण प्रशासन ने मेले के दिनों में भी बढ़ोतरी की थी. इस बार 12 दिन तक खाटूश्याम जी का वार्षिक मेला चलेगा. आज चौथे दिन की बात करे तो अभी भक्तों की उम्मीद के अनुसार भीड़ नहीं है. मंदिर में मौजूद 14 दर्शन लाइनों में से 4 से 6 लाइनों में ही भक्त दर्शन कर रहे हैं. बाकी सभी दर्शन लाइने खाली है.
8 मार्च से बढ़ेगी भीड़बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेले का मुख्य आयोजन एकादशी को होगा. इस दिन बाबा श्याम को नगर भ्रमण कराया जाता है. इससे पहले 8 मार्च से भक्तों की संख्या बढ़ने का अनुमान है और लगातार 11 मार्च तक मंदिर में भीड़ रहेगी. ऐसे में अगर भक्तों की संख्या बढ़ती है तो चारण मैदान और लखदातार ग्राउंड से होकर भक्त खाटूश्याम जी मंदिर में पहुंचेंगे. इसमें आठ किलोमीटर भक्तों को चलना पड़ेगा.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 18:56 IST
homerajasthan
श्याम मंदिर में भक्तों की भीड़ कम, अभी दर्शन में नहीं लग रहा समय