Khatushyam Ji Miracle | Shyam Baba Bhakti | Business Partner Faith Story | Khatushyam Ji Devotee Story | Shyam Baba Chamatkar | Rajasthan Religious News

Last Updated:December 16, 2025, 11:06 IST
Khatushyam Business Partner: खाटूश्याम जी से जुड़ी यह कहानी भक्ति और विश्वास की मिसाल है. एक भक्त ने अपने कारोबार में श्याम बाबा को बिजनेस पार्टनर माना और पूरी आस्था के साथ काम किया. इसके बाद उसके जीवन में ऐसे बदलाव आए, जिनकी उसने कल्पना भी नहीं की थी. यह कहानी श्रद्धा की शक्ति को दर्शाती है.
Khatu Shyam Ji: विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम की महिमा निराली है. श्याम के दरबार में रोजाना लाखों भक्त अपनी मन्नत लेकर आते हैं. बाबा को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह तरह के जतन करते हैं. एक भक्त का ऐसा ही अनोखा और भावुक वाला मामला सामने आया है. महाराष्ट्र से बाबा श्याम के दर्शन के लिए आए 8 श्रद्धालुओं ने बाबा की कृपा और चमत्कार की कहानी साझा की, जिसने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया. इन श्रद्धालुओं का कहना है कि श्याम बाबा केवल आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि उनके जीवन के हर फैसले का हिस्सा बन चुके हैं. एक भक्त सचिन ने तो बाबा श्याम को जीवन भर के लिए अपना बिजनेस पार्टनर बना लिया है.
महाराष्ट्र से आए श्रद्धालुओं में सचिन भी शामिल थे, जिन्होंने अपनी आस्था की शुरुआत की कहानी बताई. सचिन ने कहा कि उन्हें खाटूश्याम बाबा के बारे में उनके बड़े भाई ने बताया था. पहले वे घर पर ही बाबा की फोटो रखकर पूजा करते थे. रोज़मर्रा की जिंदगी में जब भी कोई परेशानी आती, वे बाबा को याद करते और मन ही मन उनसे बात करते थे. धीरे-धीरे बाबा के प्रति विश्वास इतना बढ़ गया कि पूजा केवल एक रस्म नहीं, बल्कि जीवन का सहारा बन गई. सचिन का कहना है कि फोटो की पूजा से ही उन्हें बाबा की मौजूदगी महसूस होने लगी थी.
पूरी हुई मांगी गई मनोकामना सचिन ने बताया कि उनके जीवन में एक समय ऐसा आया जब बिजनेस में लगातार नुकसान हो रहा था. मेहनत के बावजूद काम नहीं बन पा रहा था और मन भी परेशान रहने लगा था. इसी दौर में उन्होंने बाबा से सच्चे मन से मन्नत मांगी. उन्होंने कहा कि अगर उनका काम वापस चलने लग गया तो वे खाटू आकर बाबा के दर्शन जरूर करेंगे. इसके बाद हालात धीरे-धीरे बदलने लगे. रुका हुआ काम चल पड़ा, नए मौके मिलने लगे और बिजनेस में स्थिरता आने लग. सचिन का मानना है कि यह बदलाव सिर्फ मेहनत से नहीं, बल्कि बाबा की कृपा से हुआ.
बाबा को बनाया बिजनेस पार्टनर इस भक्ति की कहानी का सबसे अनोखा पहलू तब सामने आया जब सचिन ने बताया कि उन्होंने बाबा को अपना बिजनेस पार्टनर बना लिया है. उन्होंने कहा कि अब वे अपने हर काम की शुरुआत बाबा का नाम लेकर करते हैं। बिजनेस में जो भी मुनाफा होता है, उसका एक शेयर वे बाबा का मानते हैं. यही शेयर वे खाटूश्याम मंदिर में दान करते हैं. सचिन का कहना है कि इससे उन्हें मानसिक शांति मिलती है और काम में ईमानदारी बनी रहती है. उनके लिए बाबा अब केवल भगवान नहीं, बल्कि हर फैसले में साथ देने वाले साथी हैं.
मन्नत पूरी हुई तो पहुंचे खाटूश्याम मन्नत पूरी होने के बाद सचिन और उनके साथियों ने राजस्थान आने का फैसला किया. वे पहली बार खाटू पहुंचे तो मंदिर के माहौल ने उन्हें भावुक कर दिया. दूर-दूर से आए श्रद्धालु, कतारों में खड़े लोग और बाबा के जयकारे, सब कुछ उनके लिए नया और खास था. सचिन ने बताया कि दर्शन करते समय उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्हें लगा जैसे बाबा ने खुद उन्हें बुलाया हो. खाटू की यह यात्रा उनके लिए सिर्फ धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि जीवन का यादगार अनुभव बन गई, जो हमेशा उनके दिल में रहेगा.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
December 16, 2025, 11:06 IST
homerajasthan
भक्त ने कारोबार में श्याम बाबा को बनाया पार्टनर, घाटे की जगह बरसने लगा लाभ!



