Khatushyam Ji Traffic Jam | Khatu Temple Crowd | Ring Road Project Rajasthan | Khatu Shyam Devotees | Sikar Traffic News | Rajasthan Infrastructure Update

Last Updated:October 29, 2025, 07:03 IST
Public Opinion: खाटूश्याम जी में बढ़ती भीड़ के चलते जाम की समस्या गंभीर हो गई है. श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचने में घंटों फंसे रहे. स्थानीय लोग और व्यापारी प्रशासन से रिंग रोड निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग कर रहे हैं. रिंग रोड बनने से यातायात सुगम होने और भक्तों को राहत मिलने की उम्मीद है.
सीकर. राजस्थान की प्रमुख धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी में हर दिन लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन यहां जाम की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है. संकरी सड़कों और भारी वाहनों के आवागमन के कारण श्रद्धालुओं को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है. स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत सरकार ने खाटूश्यामजी के विकास के लिए 40.08 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं. इस राशि से 52 बीघा भूमि पर विशाल पार्किंग स्थल के निर्माण का कार्य शुरू भी हो गया है. खाटूश्यामजी में जाम की समस्या इतनी गंभीर है कि सामान्य दिनों में भी वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं.
रींगस रोड से लेकर फाल्गुनी मेला डायवर्जन मार्ग तक का संकरा रास्ता श्रद्धालुओं की बसों और भारी वाहनों के दबाव को झेल नहीं पाता.
खाटू श्याम जी में खटीकान मोहल्ला, मंढा मोड़ से लामियां मार्ग और रेनवाल तक का रास्ता वाहनों से ठसाठस भरा रहता है. खासकर फाल्गुनी मेले के दौरान स्थिति और भी विकट हो जाती है, जब लाखों श्रद्धालु एक साथ खाटू पहुंचते हैं. भीड़ और वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण कई बार आपातकालीन सेवाएं भी प्रभावित हो जाती हैं. स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने कई बार प्रशासन से रिंग रोड निर्माण की मांग उठाई है. उनका कहना है कि रिंग रोड बनने से जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा और धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलेगी.
रिंग रोड बनाना आवश्यकव्यापारियों का मानना है कि इससे श्रद्धालुओं को सुगम मार्ग मिलेगा, जिससे उनके ठहराव का समय बढ़ेगा और स्थानीय व्यापार को भी लाभ होगा. नागरिकों का कहना है कि यह मुद्दा लंबे समय से अटका हुआ है, जबकि इसे जिला प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर लेना चाहिए. उनका कहना है कि खाटूश्यामजी में बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए शहर के चारों ओर रिंग रोड बनाना आवश्यक है. इससे भारी वाहनों को शहर से बाहर डायवर्ट किया जा सकेगा और श्रद्धालुओं की यात्रा अधिक सुरक्षित, सुगम और व्यवस्थित बनेगी. इसके साथ ही पार्किंग और सड़क क्षमता की बेहतर योजना भी तैयार की जा सकेगी.
स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के 40.08 करोड़ रुपए स्वीकृत स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत स्वीकृत 40.08 करोड़ रुपये से खाटूश्यामजी में बुनियादी सुविधाओं के सुधार की दिशा में काम शुरू हो चुका है. 52 बीघा भूमि पर आधुनिक पार्किंग स्थल का निर्माण श्रद्धालुओं को राहत देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. हालांकि स्थानीय लोग और व्यवसायी अब उम्मीद लगाए बैठे हैं कि रिंग रोड का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किया जाए, ताकि बाबा श्याम के भक्तों को जाम की समस्या से स्थायी राहत मिल सके और खाटूश्यामजी का धार्मिक पर्यटन और अधिक सशक्त रूप ले सके.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 29, 2025, 07:03 IST
homerajasthan
सड़कें चौड़ी करो या रिंग रोड बनाओ…घंटों जाम में फंसे भक्त



