KhatuShyam: भक्तों को लगातार दर्शन देते रहे बाबा, नहीं हो पाया श्रृंगार, 10 लाख से अधिक लोगों ने किए दर्शन
प्रसिद्ध बाबा श्याम का दो दिवसीय मेला समाप्त होने के बाद भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ खाटूश्यामजी में उमड़ रही है. मेला समाप्त होने के बावजूद अनुमानित आंकड़ों के अनुसार, दो दिनों में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष, प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि भक्तों को दर्शन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से ही पूरी कर ली गई थीं.
48 घंटे लगातार दर्शन
इस बार मेले के दौरान खाटूश्यामजी मंदिर के पट लगातार 48 घंटे तक खुले रहे, ताकि भक्तों को निरंतर दर्शन का लाभ मिल सके. लाखों श्रद्धालुओं की उपस्थिति के कारण रात में भी मंदिर के पट बंद नहीं किए गए. हालांकि, पांच मुख्य आरतियों के समय मंदिर के पट केवल 15-20 मिनट के लिए बंद किए गए थे. भक्तों की भारी भीड़ के कारण द्वादशा पर बाबा श्याम की श्रृंगार आरती के समय श्रृंगार नहीं किया गया. इसके बाद, देर शाम संध्या आरती के समय बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार किया गया.
ये भी पढ़ें: कमाल की है ये सब्जी! केवल दो महीने में बना सकती है लखपति, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान
फूलों से सजे बाबा श्याम
भाद्रपद त्रयोदशी के अवसर पर बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया, जिसमें उन्हें केसरिया, गुलाबी, सफेद सहित कई रंगों के फूलों से सजाया गया. इसके अलावा, बाबा श्याम को केसरिया और लाल रंग के वस्त्र पहनाए गए, जिससे उनका अलौकिक रूप और भी अद्भुत लग रहा था. भक्तगण बाबा श्याम के इस दिव्य श्रृंगार को देखने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए आरती के समय से ही मंदिर परिसर में एकत्र होने लगे.
ये भी पढ़ें: बस कुछ समय में बन जाएंगे लखपति, पाल लें ये गाय, हर दिन मिलेगा 40 लीटर तक दूध
Tags: Khatu Shyam, Local18
FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 10:25 IST