Khatushyam Mandir Safala Ekadashi | Khatushyam Ji Special Flower Decoration | Safeda Gulabi Phool Shringar | Khatushyam Temple Event

Last Updated:December 16, 2025, 11:58 IST
Khatushyam Mandir Safala Ekadashi: सफला एकादशी के अवसर पर खाटू श्याम मंदिर को सफेद और गुलाबी फूलों से भव्य रूप से सजाया गया. भक्तों ने सुबह से ही दर्शन किए और विशेष श्रृंगार का आनंद लिया. मंदिर की प्राचीन परंपराओं के अनुसार यह सजावट श्रद्धालुओं के लिए सुख और शांति का प्रतीक मानी जाती है, और हर साल इस अवसर पर मंदिर का नजारा भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देता है.
सफला एकादशी के पावन अवसर पर हाउसिंग बोर्ड स्थित खाटू श्याम बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा और दिनभर मंदिर परिसर भक्तिरस में डूबा रहा. दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई. हर कोई अपनी मनोकामना लेकर बाबा के चरणों में शीश नवाता नजर आया। मंदिर परिसर में “श्याम बाबा के जयकारों” से वातावरण गूंज उठा.

इस अवसर पर बाबा खाटू श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया. सफेद और गुलाबी रंग के फूलों से सजे बाबा के अलौकिक रूप ने सभी का मन मोह लिया. श्रृंगार इतना आकर्षक था कि श्रद्धालु निहारते ही रह गए. फूलों की खुशबू से पूरा मंदिर महक उठा. भक्तों ने इसे दिव्य और अद्भुत बताया. कई श्रद्धालु देर तक बाबा के दर्शन करते रहे.

विशेष श्रृंगार के चलते श्रद्धालुओं में फोटो लेने का खास उत्साह देखा गया. हर कोई परिवार संग तस्वीरें खिंचवाता नजर आया तो कोई मोबाइल में बाबा की झलक कैद करता दिखा. मंदिर परिसर में हर उम्र के भक्त मौजूद रहे। श्रद्धालुओं का कहना था कि ऐसे अलौकिक दर्शन बार-बार नहीं मिलते.
Add as Preferred Source on Google

सफला एकादशी पर भक्त सुबह से लेकर शाम तक मंदिर में मौजूद रहे. किसी ने उपवास रखकर बाबा की आराधना की तो कोई भजन-कीर्तन में लीन दिखा.मंदिर में लगातार घंटियों और भजनों की गूंज सुनाई देती रही. श्रद्धालुओं ने बाबा से सुख-समृद्धि की कामना की। कई भक्तों ने शांत मन से ध्यान और पूजा-अर्चना की.माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना रहा.

कुछ श्रद्धालु विशेष रूप से गुलाब के फूल लेकर बाबा के दर्शन को पहुंचे। मान्यता है कि गुलाब अर्पित करने से बाबा शीघ्र प्रसन्न होते हैं। भक्तों ने अपनी-अपनी मनोकामनाएं बाबा के सामने रखीं. कई श्रद्धालुओं ने परिवार की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की.

इसी कड़ी में जोधपुर के मंचापूर्ण महादेव मंदिर में भी विशेष धार्मिक आयोजन किया गया. यहां हर एकादशी और पूर्णिमा पर विशेष श्रृंगार की परंपरा निभाई जाती है. सफला एकादशी पर भगवान शिव का मनोहारी श्रृंगार किया गया. मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही.
First Published :
December 16, 2025, 11:58 IST
homerajasthan
सफला एकादशी के मौके पर खाटू श्याम मंदिर में भक्ति और सुंदरता का अद्भुत संगम



