Entertainment

एस्ट्रो अरुण पंडित की नई सीरीज ‘मैं ऐसा क्यों हूं?’ जियोहॉटस्टार पर

Last Updated:February 20, 2025, 23:05 IST

JioHotstar New Series Main Aisa Kyun Hoon: जब किसी व्यक्ति को मन मुताबिक सफलता नहीं मिलती, तो वह किस्मत को दोष देने लगता है. क्या वाकई में आपकी सफलता के तार सितारों से जुड़े हैं? एस्ट्रो अरुण पंडित ने नई सीरीज…और पढ़ेंतकदीर खराब है या मेहनत में कमी? एस्ट्रो अरुण पंडित ने बताया असफलता का राज

‘मैं ऐसा क्यों हूं?’ जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.

हाइलाइट्स

नई सीरीज ‘मैं ऐसा क्यों हूं?’ जियोहॉटस्टार पर दिखाई जा रही है.सीरीज में ज्योतिष के पीछे की साइंस और प्रैक्टिकल अप्रोच को समझाया गया है.हर शुक्रवार एक नया एपिसोड रिलीज होगा, जो आपकी सोच को बदल देगा.

नई दिल्ली: कभी सोचा है कि कुछ लोग आसानी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ जाते हैं, जबकि कुछ दिन-रात मेहनत करने के बावजूद पीछे रह जाते हैं? कोई हमेशा सही वक्त पर सही फैसले कैसे लेता है और कोई हर बार चूक क्यों जाता है? अगर ये सवाल आपके दिमाग में भी घूमते हैं, तो जवाब छिपा है आपकी कुंडली में! लेकिन घबराइए मत, अब आपको मोटी-मोटी किताबों और जटिल गणनाओं में नहीं उलझना पड़ेगा, क्योंकि एस्ट्रो अरुण पंडित आपकी तकदीर का कनेक्शन नई उम्र की नई भाषा में समझाने आ रहे हैं, अपनी नई सीरीज ‘मैं ऐसा क्यों हूं?’ के साथ, जो अब ‘जियो स्टार’ (JioHotstar) पर स्ट्रीम हो रही है!

ज्योतिष अब रहस्यमयी नहीं, बल्कि रियलिटी का हिस्सा है!लोग अक्सर सोचते हैं कि एस्ट्रोलॉजी सिर्फ भविष्यवाणी का खेल है, लेकिन हकीकत इससे कहीं ज्यादा दिलचस्प है! इस सीरीज में आपको ज्योतिष के पीछे की साइंस, इसकी प्रैक्टिकल अप्रोच और आपके जीवन से इसका सीधा कनेक्शन समझने को मिलेगा. चाहे वो करियर में तरक्की की बात हो, रिश्तों में टकराव हो या मन में बेचैनी और क्रोध—हर सवाल का जवाब आपके ग्रहों और राशियों में छिपा है.

क्या खास है ‘मैं ऐसा क्यों हूँ?’ में?● सीधे सवाल, दमदार जवाब – कोई भारी-भरकम शास्त्रीय भाषा नहीं, बल्कि Gen Z और मिलेनियल्स की टोन में एस्ट्रोलॉजी की नई परिभाषा!● साइंस और स्पिरिचुअलिटी का अनोखा मेल – तारों और ग्रहों की चाल सिर्फ काल्पनिक बातें नहीं, बल्कि आपकी लाइफ के फैसलों को प्रभावित करने वाली हकीकत है.● क्रोध, अनिश्चितता और बाधाओं से छुटकारा – जानिए कैसे एस्ट्रोलॉजी आपके दिमाग को शांत कर सकती है और आपको सही दिशा दिखा सकती है.● हर हफ्ते नई रहस्यमयी कहानियां – अभी तक 4 एपिसोड लाइव हैं और हर शुक्रवार एक नया एपिसोड रिलीज होगा, जो आपकी सोच को बदल कर रख देगा.

क्या आप अपनी तकदीर को नई दिशा देना चाहते हैं?अगर आप भी अपनी लाइफ में हो रही घटनाओं का राज समझना चाहते हैं और अपनी सफलता की कुंजी खोजना चाहते हैं, तो ‘मैं ऐसा क्यों हूं?’ को अभी देखें, सिर्फ ‘जियोहॉटस्टार’ पर! अब वक्त है पुराने सवालों के नए जवाब खोजने का!


First Published :

February 20, 2025, 23:05 IST

homeentertainment

तकदीर खराब है या मेहनत में कमी? एस्ट्रो अरुण पंडित ने बताया असफलता का राज

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj