Entertainment
खेसारी का बर्थडे सॉन्ग ने मचाया धमाल, बोल्ड अवतार में दिखी ये एक्ट्रेस

Khesari Lal New Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का नया गाना “चांदी के कटोरे” में अंकिता दवे अपनी हॉटनेस और बोल्ड अवतार से लोगों को दीवाना बना रही हैं. लोग बार बार इस गाने को देख रहे हैं. यही कारण है कि यह गाना एक दिन में 2 मिलियन व्यूज बटोर चुका है और यूट्यूब के म्यूजिक सेक्शन के ट्रेडिंग लिस्ट में 15वां नंबर पर है. जल्द ही टॉप 5 में जगह बनाने वाला है. (फोटो: अंकिता दवे)