Rajasthan

खेतड़ी कॉपर खदान हादसा, अभी तक 3 अधिकारियों को ही निकाला जा सका है, 11 लोग फंसे हैं अंदर, सभी हैं सुरक्षित – Khetri copper mine accident till now only 3 officers have been evacuated 11 people are trapped inside all are safe

झुंझुनूं. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के खेतड़ी में स्थित कॉपर खदान में लिफ्ट की चेन टूटने के कारण उसमें फंसे लोगों में से अभी तक केवल तीन को ही बाहर निकाला जा सका है. 11 लोग अभी अंदर फंसे हुए हैं. कोलिहान खदान में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए आठ व्यक्तियों की स्पेशल टीम खदान में भेजी गई है. इस टीम में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और केसीसी कर्मचारी शामिल हैं. खदान में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू आपॅरेशन में तेजी लाई जा रही है.

यह टीम खदान के निकास द्वार से भेजी गई है. इस टीम को लोडर के जरिये भेजा गया है। रेस्क्यू टीम फंसे हुए सभी लोगों के पास पहुंच गई है. रेस्क्यू टीम में शामिल डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। सभी को खदान की गहराई से काफी ऊपर तक ले आया गया है. धीरे धीरे कर उन्हें खदान से बाहर निकाला जाएगा. मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे खदान की लिफ्ट की चेन टूटने से ये लोग खदान में गिर गए थे. उनको निकालने के लिए तीन टीमें रातभर से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं.

खदान में ये लोग फंसे हैंअंदर फंसे हुए लोगों में केसीसी इकाई प्रमुख जीडी गुप्ता भी शामिल हैं. इनके अलावा मुख्य सतर्कता अधिकारी दिल्ली उपेंद्र पांडे, कोलिहान खदान के उप महाप्रबंधक एके शर्मा, विनोद सिंह शेखावत, एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करणसिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम और भागीरथ के फंसे हुए बताए जा रहे हैं. इनक स्थानीय पत्रकार विकास पारीक भी उनके साथ खदान में फंसे हैं. विकास खदान का निरीक्षण करने आई टीम के साथ फोटोग्राफी करने गए थे.

दो दिन से चल रहा था निरीक्षक का कार्यउल्लेखनीय है कि खेतड़ी कॉपर खदान में दो दिन से निरीक्षण का काम चल रहा है. 13 मई से कोलकाता से आई विजिलेंस की टीम हिन्‍दुस्‍तान कॉपर माइन का निरीक्षण कर रही थी. टीम के सदस्‍यों समेत 14 लोग मंगलवार को खदान के अंदर गए थे. वे निरीक्षण कर लिफ्ट से वापस लौट रहे थे। उसी दौरान रात 8 बजकर 10 मिनट पर लिफ्ट की चेन अचानक से टूट गई. हादसे की वजह से सभी लोग खदान के अंदर ही फंस गए.

Tags: Big accident, Jhunjhunu news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 07:58 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj