Khinvsar MLA received threatening letter, threatened to kill him | खींवसर विधायक को मिला धमकी भरा पत्र, जान से मारने की दी धमकी
विधायक के घर के बाहर बढ़ाई सुरक्षा
जयपुर
Updated: July 20, 2022 08:41:24 pm
खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल को जान से मारने का धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र एक लिफाफे में भेजा गया है। विधायक के नागौर आवास पर उनके सफाईकर्मी को यह पत्र घर के बाहर ही पड़ा हुआ मिला। पत्र में विधायक नारायण बेनीवाल और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जानकारी पर उनके आवास पर पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है।
जल्दी कर देंगे काम तमाम
लिफाफे में मिले पत्र में लिखा है, ‘मिस्टर नारायण बेनीवाल गाड़ी गायब होने वाले दिन से तुम्हारा उल्टा समय चालू हो गया है. अब अगर बच सको तो बच लेना, जल्दी ही काम तमाम करेंगे. देखते हैं अब कितने दिन तुम अपनी और अपने परिवार की हिफाजत कर पाते हो. पत्र के आखिरी में नाम की जगह लिखा है JAY SOPU. जो लिफाफा विधायक के घर मिला है उसपर एमएलए के घर का पूरा पता भी लिखा हुआ है।
JAY SOPU का लिंक लॉरेन्स विश्नोई की गैंग से है. यह लॉरेन्स विश्नोई गैंग का ही एक संगठन है. एक सप्ताह पहले उनकी गाड़ी चोरी होना और फिर धमकी भरा पत्र मिलना सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, बता दें कि नारायण बेनीवाल की गाड़ी जोधपुर के बोरुंदा से बरामद की गई थी।
खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का दो दिन पूर्व घर के बाहर से स्कार्पियो गाड़ी चोरी होने का मामला शांत नहीं हुआ था कि अब उनको और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मामले को गंभीरता से लिया है। सीएम गहलोत ने खुद विधायक नारायण बेनीवाल से फोन पर वार्ता की और सुरक्षा और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

खींवसर विधायक को मिला धमकी भरा पत्र, जान से मारने की दी धमकी
अगली खबर