Business
खींयाराम का परिवार बकरी के बाल से धागा बनाकर जीवित रख रहा है परंपरा – हिंदी

06
इससे कई डिजाइन की दरी, जीरोई, ऊंट के पलाण की तंग, जालंग बोरे, चौक बोरा, ओढ़ने के लिए भाखला, ब्रुश, कपड़े, छींका, तंग पट्टी, मोरखा, खेसला, घरेलू कार्य के लिए रस्सी, बोरे तैयार किए जाते हैं. प्राकृतिक फाइबर से बने इन उत्पादों की ओर लोगों का झुकाव बढ़ने से यूरोप, अमेरिका और जापान जैसे देशों में इनकी मांग में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे ग्रामीण पशुपालकों और बकरी पालन उद्योग को एक नया अवसर मिल रहा है, जिससे वे अपनी आजीविका को और बेहतर बना सकते हैं.