Khurasani Ajwain Benefits: लीवर से लेकर कब्ज-कोलेस्ट्रॉल तक…इस औषधि से ठीक हो जाएगी हर बीमारी, आंखे हो जाएंगी सबसे तेज!
बागपत: खुरासानी अजवाइन एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है. इसके इस्तेमाल से शरीर पर चौकाने वाले फायदे होते हैं और इसका आंतरिक और बाहरी रूप दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके इस्तेमाल से पाचन शक्ति बढ़ती है. लीवर को डिटॉक्स करने का काम करती है और इसका इस्तेमाल बच्चों को होने वाली बीमारियों में करने से तेजी से आराम मिलता है. इसका इस्तेमाल चिकित्सक की देखरेख में जरूरी मात्रा में करना चाहिए.
खुरासानी अजवाइन के फायदे आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने लोकल18 से बातचीत करते हुए कहा कि खुरासानी अजवाइन एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है और आसानी से बाजार में उपलब्ध होती है. इसके इस्तेमाल से बच्चों को सर्दी में होने वाली बीमारियों से बचाने में काफी मदद मिलती है और यह बच्चों की इम्युनिटी को भी बूस्ट करने का काम करता है. खुरासानी अजवाइन का इस्तेमाल करने से पेट संबंधी समस्याएं ठीक होती हैं. पाचन शक्ति दुरुस्त होती है. पेट का पुराने से पुराना कब्ज भी ठीक हो जाता है.
आपका कोलेस्ट्रॉल रहेगा कंट्रोलइसके इस्तेमाल से कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में काफी मदद मिलती है. कोलेस्ट्रॉल को यह मेंटेन करने के साथ शरीर को लंबे समय तक स्वस्थ बनाने में मदद करती है. खुरासानी अजवाइन एक ऐसी औषधि है, जो लीवर को डिटॉक्स करने के साथ भूख बढ़ाने और शरीर को ताकतवर बनाने का काम करती है. खुरासानी अजवाइन के इस्तेमाल से आंखों की समस्याओं का तुरंत समाधान होता है और इससे आंखों की रोशनी बढ़ती है. इसका इस्तेमाल चिकित्सक की देखरेख को जरूरी मात्रा में करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें – इस फल के पत्ते हैं बहुत चमत्कारी…बालों से खत्म हो जाएगा डैंड्रफ, झड़ने की समस्या भी हो जाएगी बंद!
कैसे करें सेवन? आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि खुरासानी अजवाइन का इस्तेमाल शरीर पर दो प्रकार से किया जाता है. इसका इस्तेमाल आंतरिक और बाहरी रूप से किया जाता है. चूर्ण बनाकर आप दूध और पानी के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं इसका तेल का शरीर पर बाहरी रूप से प्रयोग में लाया जाता है. इसका इस्तेमाल शरीर को चौंकाने वाले फायदे देता है. इसका इस्तेमाल जरूरी मात्रा में और चिकित्सा की देखरेख ही करना चाहिए.
Tags: Health tips, Local18
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 17:01 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.