खुशी-खुशी घर आया दिल्ली पुलिस का जवान, रात को खा पीकर सो गया, सुबह कमरे में झांकते ही परिजनों के उड़ गए होश

Last Updated:April 22, 2025, 14:36 IST
Sonipat Crime; सोनीपत स्थित ऋषि कॉलोनी में दिल्ली पुलिस के जवान रवि का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
सोनीपत की ऋषि कॉलोनी में रहने वाले रवि को करीब चार साल पहले अपने पिता की जगह दिल्ली पुलिस में नौकरी मिली थी.
सोनीपत. खुशी खुशी दिल्ली पुलिस का जवान घर आया और फिर रात को खा पीकर सो गया. लेकिन जब सुबह परिजनों ने कमरे के अंदर झांककर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.
दरअसल, हरियाणा के सोनीपत की ऋषि कॉलोनी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में दिल्ली पुलिस के जवान का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला, यह बताया जा रहा है कि मृतक दिल्ली पुलिस का जवान रवि बीते रोज अपने घर आया था. सुबह उसके परिजनों ने रवि को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया. अब परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है, घटना की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया और पुलिस ने इस मामले मुदकमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार सोनीपत की ऋषि कॉलोनी में रहने वाले दिल्ली पुलिस के जवान रवि को करीब चार साल पहले अपने पिता की जगह दिल्ली पुलिस में नौकरी मिली थी और जब सोमवार को अपनी ड्यूटी से घर लौटा तो किसी को अंदाजा भी नहीं था कि हमेशा खुश मिजाज रहने वाले रवि के दिमाग और मन में कुछ और ही चल रहा है. मंगलवार सुबह परिजनों ने जब उसे जगाने के लिए उसके कमरे का दरवाजा खोला तो होश उड़ गए. रवि का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था, और परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया और पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य भी जुटाएं, पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
सोनीपत पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि ऋषि कॉलोनी के रहने वाले रवि नाम के दिल्ली पुलिस के जवान ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की है और रवि के परिजनों के अनुसार वह काफी लंबे समय से मानसिक तौर पर बीमार चल रहा था जिसके चलते उसने ये कदम उठाया है और अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
Location :
Sonipat,Sonipat,Haryana
First Published :
April 22, 2025, 14:33 IST
homeharyana
खुशी-खुशी घर आया दिल्ली पुलिस का जवान, रात को खा पीकर सो गया, फिर सुबह…