Khwaja Garib Nawaz Urs: ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स की तैयारियां शुरू, 28 को चढ़ेगा झंडा, देखें पूरा शेड्यूल
अजमेर. राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स की तैयारी शुरू हो गई है. दरगाह कमेटी ने उर्स मेले का कार्यक्रम जारी कर दिया है. दरगाह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद नदीम ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जमादिस्सानी यानी 28 दिसंबर को 4:45 बजे दरगाह गेस्ट हाउस से झंडे का जुलूस निकाला जाएगा और परंपरानुसार बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा. इस झंडे के साथ उर्स मेले की अनौपचारिक शुरुआत हो जाएगी .
29 जमादिस्सानी यानी 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सुबह 4:30 बजे जन्नती दरवाजा खोला जाएगा. रजब का चांद देखने के लिए हिलाल कमेटी की बैठक शाम 6: 30 बजे होगी. चांद दिखाई देने पर 1 और 2 जनवरी को पहली महफिल की शब रात्रि 11 से 4 बजे तक व ख्वाजा साहब की मजार पर गुस्ल की रस्म अदा होगी.
24 घंटे रहेगी पुलिस की निगरानीमेले के दौरान जगह-जगह सुरक्षा व सतर्कता के लिए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा. बता दें कि उर्स मेले में देश-विदेश से बड़ी संख्या में जायरीन अजमेर दरगाह आते हैं. मेले के दौरान एमपी, यूपी, बंगाल, बिहार सहित अन्य प्रदेशों की जेबतराश गैंग और मोबाइल चोर गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस इस बार फेस मैचिंग एप का इस्तेमाल करेगी, इसके साथ ही पिछली बार की तरह इस बार भी मेला क्षेत्र में पुलिस के वॉच टावर लगेंगे जिससे 24 घंटे मेला क्षेत्र में निगरानी रखी जाएगी. बिना आईडी के कमरा देने पर होटल-गेस्ट हाउस संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी. मेला क्षेत्र में रहने वाले लोग भी मेला क्षेत्र में चार पहिया वह तीन पहिया वाहन में आ जा नहीं सकेंगे. सिर्फ दो पहिया वाहन की अनुमति होगी, वो भी क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए दी जाएगी.
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 15:41 IST