Entertainment
Kiara Advani की वजह से बढ़ गई थी एडल्ट टॉय्ज की बिक्री, वायरल हुआ था ये वीडियो | Kiara Advani This Viral Scene Increased The Sales Of Adult Toys


50-55 फीसदी बढ़ी सेल
सोमन मिश्रा ने बताया कि एडल्ट टॉय बेचने वाली एक कंपनी की रिपोर्ट में ये बात लिखी गई थी। कियारा और इस सीन की वजह से उनकी सेल्स में 50-55 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई थी। लोग कियारा आडवाणी का नाम लिख उस एडल्ट टॉय को सर्च कर ऑर्डर कर रहे थे।
यह भी पढ़ें
अदिति राव हैदरी को प्रपोज करते समय नर्वस थे सिद्धार्थ, इस दिन करेंगे शादी, आ गई वेडिंग डेट
कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म
इस फिल्म में विक्की कौशल उनके अपोजिट नजर आए थे। ‘लस्ट स्टोरीज’ (Lust Stories) कियारा के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने ‘कबीर सिंह’, ‘गुड न्यूज’ और ‘शेरशाह’ जैसी मूवी की थी। कियारा फिलहाल ‘गेम चेंजर’ नाम की मूवी में काम कर रही हैं। इसमें उनके अपोजिट साउथ इंडियन स्टार राम चरण तेजा हैं।