Rajasthan
Kiara Advani completes 8 years in Bollywood | साक्षी, प्रीति, मोनिका, डिम्पल, रीत… फैंस को हो गई कियारा के इन किरदार से ‘प्रीत’

वर्षों से मिल रहे फैंस के प्यार और सपोर्ट का जश्न मनाने तथा उनका आभार व्यक्त करने के खातिर कियारा ने वर्चुअली प्रशंसकों द्वारा पूछे गए कुछ मजेदार सवालों के जवाब भी दिए। इस दौरान कियारा के फैंस ने उनकी आने वाली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के सॉन्ग ‘नच पंजाबन’ का हुक स्टेप चैलेंज भी पूरा किया। बिहार, असम, कोलकाता, जयपुर, रांची, चंडीगढ़ से लेकर बांग्लादेश और तुर्की तक देश-विदेश के इन प्रशंसकों ने अपने आर्ट वर्क और कियारा की फिल्मों के गानों के जरिए अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस के लिए अपना प्यार जाहिर किया। इस दौरान कियारा ने इन सबसे दिल खोलकर बातचीत भी की। इस फैन इवेंट में सबसे कम उम्र की फैन चार साल की एरिना रहीं, जिन्होंने फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कियारा के अभिनय की खूब तारीफ की। बांग्लादेश की आयशा ने एक्ट्रेस से अपने देश आने का अनुरोध किया। फैन समद्रिता ने ‘शेरशाह’ से डिंपल के रूप में कियारा की दो कलाकृतियों को स्केच किया। कियारा की टीम ने फैंस के साथ केक काटकर बड़े ही खास अंदाज में इस सेलिब्रेशन को पूरा किया।