कियारा आडवाणी वॉर 2 बिकिनी सीन पर बोलीं, मदरहुड के बाद बदला नजरिया.

Last Updated:December 24, 2025, 09:09 IST
कियारा आडवाणी ने इस साल वॉर 2 में अपने बिकिनी सीन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनका बिकिनी सीन सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था, लेकिन इस साल मां बनीं कियारा ने कहा कि प्रेग्नेंसी के बाद वो अपनी सीन देख परेशान हो गई थीं. एक्ट्रेस बताती हैं कि वो अपनी बॉडी और फिगर देख विचलित थीं कि आखिर दोबारा कब वो इस तरह की फिगर में आ पाएंगी. हालांकि अब उन्होंने समझौता कर लिया है कि मां बनने के बाद शरीर में कई बदलाव आते हैं और वो इनका स्वागत करती हैं.
ख़बरें फटाफट
कियारा आडवाणी अपना बिकिनी सीन देखकर परेशान हो गई थीं.
नई दिल्ली. कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस साल अपनी बेटी का स्वागत किया. मां बनने के कुछ महीने बाद ही एक्ट्रेस की फिल्म वॉर 2 रिलीज हुई जिसमें उनके सिजलिंग बिकिनी सीन ने तहलका मचा दिया था. फिल्म से एक्ट्रेस का बिकिनी सीन रिलीज से काफी पहले से सोशल मीडिया पर छाया हुआ था. इसके काफी चर्चे थे. वो इस सीन में बोल्ड और बिंदास अंदाज में नजर आई थीं, लेकिन मां बनने के बाद जब कियारा आडवाणी ने अपनी इन बिकिनी फोटोज को देखा तो वो परेशान हो गई थीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया.
इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रहीं कियारा आडवाणी ने वोग से बातचीत में बताया कि अब वो अपने मेंटल हेल्थ का ध्यान कैसे रखती है. एक्ट्रेस कहती हैं कि वो जब भी थका हुआ और हारा हुआ महसूस करती हैं तो वो अपनी बेटी को मुस्कुराते हुए और हंसते हुए देख लेती हैं. कियारा के मुताबिक अपनी बेटी सरायाह को खिलखिलाते हुए सुनकर उनकी सारी थकान मिट जाती है.
कियारा आडवाणी ने बताया मां बनने के बाद बदला बॉडी संग रिश्ता
साथ ही एक्ट्रेस का मानना है कि मां बनने के बाद उनकी बॉडी के साथ उनका रिश्ता पूरी तरह से बदल चुका है. पहले-पहले वो सोचती थी कि उन्हें अपना वजन कम करना होगा. कुछ किलो कम करने होंगे, लेकिन अब उन्हें एहसास हो गया है कि उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया है. एक इंसान को पैदा किया और ये सबसे खूबसूरत एहसास है जिसके आगे बाकी सभी चीजें फीकी हैं. इस एहसास और अनुभव को बाकी किसी चीज से कंपेयर नहीं किया जा सकता है.
वॉर 2 का बिकिनी सीन देख परेशान हो गई थीं कियारा
वॉर 2 के चर्चित बिकिनी सीन के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की थी और काफी जद्दोजहद के बाद अपनी बॉडी को इस लायक बनाया था कि वो स्क्रीन पर अच्छी दिख सकें. लेकिन बकौल कियारा जब फिल्म आखिरकार रिलीज हुई तो उस वक्त उनकी बॉडी काफी अलग दिखती थी. वो ये सोच कर परेशान थीं कि वो दोबारा ऐसी कब दिखेंगी. इसके लिए उन्हें अपनी बॉडी पर काफी काम करना होगा. हालांकि बाद में उन्होंने खुद को समझा लिया.
अब अगर वर्क फ्रंट पर बात करें तो कियारा आडवाणी को आखिरी बार ‘गेम चेंजर’ में राम चरण और ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ नजर आई थीं. दोनों ही फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थीं. हालांकि मैटरनिटी ब्रेक के बाद अब कियारा आडवाणी फिल्म सेट पर लौट चुकी हैं.
About the AuthorPranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 24, 2025, 09:09 IST
homeentertainment
मां बनने के बाद बदले कियारा आडवाणी के तेवर! बिकिनी सीन देख थीं परेशान



