Bhilwara gang rape case Rajendra Rathore lashed out at Gehlot government Said Rajasthan is embarrassed again | भीलवाड़ा गैंग रेप मामले में गहलोत सरकार पर बरसे राजेन्द्र राठौड़, बोले – राजस्थान फिर से शर्मसार हुआ

जयपुरPublished: Sep 10, 2023 11:49:20 am
Bhilwara Gang Rape Case : भीलवाड़ा के गंगापुर थाना क्षेत्र में महिला से गैंगरेप मामले में राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर हमला किया।
Rajendra Rathore
Rajendra Rathore lashed out at Gehlot government : भीलवाड़ा के गंगापुर थाना क्षेत्र में महिला से गैंगरेप मामले में राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर हमला किया। राजेन्द्र राठौड़ ने अपने ट्वीट पर लिखा कि, भीलवाड़ा में गंगापुर डीएसपी ऑफिस से महज 100 कदम दूर एक विवाहिता का अपहरण कर गैंगरेप और निर्वस्त्र कर सड़क पर छोड़ जाने की लोमहर्षक घटना से राजस्थान फिर से शर्मसार हुआ हैं। यह घटना सरकार के माथे पर कलंक है। सीएम गहलोत से सवाल करते हुए राजेन्द्र राठौड़ ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी क्या आप गंगापुर की इस घटना को भी झूठा करार देंगे? क्या गृहमंत्री के नाते महिलाओं को सुरक्षा देना आपकी जिम्मेदारी नहीं है? जबकि इससे पहले भीलवाड़ा के कोटड़ी में ही कोयले की भट्टी में नाबालिग से रेप के बाद उसे जिंदा जलाया गया था