कियारा-सिद्धार्थ ने बेटी के बाद पहली दिवाली साथ मनाई, वीडियो वायरल

Last Updated:October 21, 2025, 08:24 IST
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेटी के जन्म के बाद पहली दिवाली साथ मनाई. दोनों ने येलो ड्रेस में वीडियो शेयर किया. फैंस कियारा के पोस्ट-बेबी ग्लो की खूब तारीफ कर रहे हैं.
ख़बरें फटाफट
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड की चहेती जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर इस साल किलकारियां गूंजी हैं. इन खुशियों के बीच नए मम्मी-पापा ने बेटी के आने के बाद पहला त्यौहार साथ में मनाया. जुलाई में मम्मी बनने के बाद पहली बार कियारा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल दिवाली वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों पति-पत्नी ट्विनिंग करते न आए, दोनों येलो कलर की ड्रेस में साथ नजर आए. यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, फैंस कियारा के पोस्ट-बेबी ग्लो की तारीफ में कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं.
यह पहली बार है जब कियारा ने बेटी के जन्म के बाद पब्लिक अपीयरेंस दी. 15 जुलाई 2025 को मुंबई के रिलायंस हॉस्पिटल में नॉर्मल डिलीवरी से बेटी का जन्म हुआ.
कियारा ने शेयर किया सिद्धार्थ संग जॉइंट पोस्ट
कियारा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी दिवाली… लव, लाइट एंड सनशाइन.’ वीडियो की शुरुआत कपल के गले लगने से होती है. कियारा फ्लोइंग एनारकली स्टाइल सूट में रेडिएंट लगीं, जबकि सिद्धार्थ मैचिंग एम्ब्रॉयडर्ड कुर्ता-पजामा में हैं. दोनों एक-दूसरे को प्यार भरी नजरों से देखते हुए पोज दे रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में ‘हैप्पी दिवाली’ सॉन्ग बज रहा है. वीडियो का क्लोज-अप सेल्फी से खत्म होता है.
View this post on Instagram



