Rajasthan
Kidnapped young man, pointed pistol at him, then threw him away | जयपुर में युवक को अगवा कर तानी पिस्टल, खाली दस्तावेजों पर कराए हस्ताक्षर, फिर फेंक गए
राजधानी जयपुर में एक युवक को अगवा कर उसके साथ मारपीट कर फेंकने का मामला सामने आया है।
जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में एक युवक को अगवा कर पांच लाख रुपए मांगने और नहीं देने पर खाली दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाने का मामला सामने आया है। पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक पृथ्वीराज नगर धावास निवासी सुनील कुमार ने एफआईआर दर्ज करवाई है। सुनील कुमार क्रिप्टो ट्रेडिंग का काम करता है। पीड़ित सुनील का आरोप है कि 12 सितंबर को उसे योगेश यादव ने लोकेशन भेजकर मिलने बुलाया था। मामा के साथ वहां पहुंचा तो सुरेन्द्र यादव, रमेश यादव व योगेश यादव मिले। तीनों ने उसके साथ मारपीट की और पांच लाख रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी।