सूडान में ओडिशा के युवक का अपहरण, VIDEO में दिखे हथियारबंद RSF सैनिक, भारत में मचा बवाल

Last Updated:November 03, 2025, 19:01 IST
सूडान में चल रहे संघर्ष के बीच ओडिशा के रहने वाले आदर्श बेहरा को RSF मिलिशिया ने अगवा कर लिया है. वीडियो में वह दो सैनिकों के बीच बैठे दिखे, जो उनसे शाहरुख खान और RSF प्रमुख डगालो पर सवाल कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार बेहरा को अल-फशीर से उठाकर RSF के गढ़ न्याला शहर ले जाया गया है.
सुडान में भारतीय युवक किडनैप हो गया है.
नई दिल्ली. सूडान में हिंसा के बीच भारतीय नागरिक आदर्श बेहरा के अपहरण का मामला सामने आमने आया है. दावा किया जा रहा है कि RSF यानी रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के मिलिशिया ने उन्हें अगवा कर लिया है. ओडिशा के जगतसिंहपुर निवासी 36 वर्षीय बेहरा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दो RSF सैनिकों के बीच बैठे दिख रहे हैं. एक सैनिक उनसे पूछता है कि क्या तुम शाहरुख खान को जानते हो?” जबकि दूसरा कहता है, “डगालो गुड बोलो जो RSF प्रमुख मोहम्मद हमदान डगालो (हेमेटी) के समर्थन में है. बताया गया कि बेहरा को अल-फशीर शहर से अगवा कर दक्षिण दारफुर के न्याला ले जाया गया है, जो RSF का गढ़ माना जाता है.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
November 03, 2025, 18:55 IST
homeworld
सूडान में भारतीय का अपहरण, VIDEO में दिखे हथियारबंद सैनिक, भारत में मचा बवाल
 


