Kili Paul dances on Ram Charan and JR NTR Naatu naatu Song And RRR makers like Viral VIDEO
तंजानिया (Tanzanian) के एक भाई-बहन किली पॉल (Kili Paul) और नीमा (Neema) इन दिनों भारतीय गानों की लिप्सिंग और डांस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. भाई बहन की ये जोड़ी बैक टू बैक अपने वीडियो को लोगों के साथ साझा कर रहे हैं. हाल ही में किली ने अपने सोशल अकाउंट एक और वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे एस एस राजमौली (SS Rajamouli) की अपकमिंग फिल्म ‘RRR’ डायनामाइट सॉन्ग ‘नाचो-नाचो’ (Nacho Nacho) पर जबरदस्त थिरकते दिख रहे हैं. यूं तो ये गाना राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (JR NTR) की जोड़ी पर फिल्माया गया है लेकिन किली पॉल इसमें सोलो ही परफोर्म कर लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं. किली के नाचो-नाचो डांस को RRR मेकर्स ने भी लाइक किया है.
किली पॉल (Kili Paul) के द्वारा परफोर्म किए गए ‘RRR’ के ‘Naatu naatu’ को लाखों लोग देख चुके हैं और सभी यूजर्स उनके डांस की तारीफ कर रहे हैं. पेशे से किली एक किसान हैं जो खेती करते हैं और वे जानवर भी रखते हैं लेकिन अंदर से उनके अंदर एक कलाकार छिपा है. वे जिस अंदाज में गानों की लिप्सिंग करते हैं और डांस करते हैं उसके जरिए उन्होंने लाखों लोगों के दिलों को अपना दिवाना बनाया है. खास बात ये है कि वे अपने पारंपरिक लिबास में डांस करते हैं न किसी स्टाइलिश लुक में.
किली की बहन नीमा भी गानों के लिप्सिंग करते हुए कमाल के एक्सप्रेशन देती हैं लेकिन वे डांस नहीं करती. ये दोनों सोशल मीडिया (Social Media) पर भारतीय फिल्मों के एक से बढ़कर एक गानों पर रील्स बनाकर वाहवाही लूट (Tanzanian Viral Sensation Brother and Sister) लूट रहे हैं. नाचो-नाचो से पहले किली ने पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के ‘नाच मेरी रानी’ (Nach meri rani) पर जबरदस्त परफोर्म किया था. इसे खुद रंधावा और नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने भी शेयर किया है और ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jr NTR, Ram Charan, RRR Movie