1 करोड़ के लिए जिंदा पत्नी का बनवा दिया डेथ सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस टीम घर पहुंची तो ऐसे खुली पोल | Rajasthan: fake death certificate of living wife for Rs 1 crore

दरअसल मामला पिछले साल का है, गुरुग्राम का रहने वाला जतिन अपनी पत्नी सुशीला के इलाज के लिए जयपुर के हॉस्पिटल आया था। जहां उसने अपनी पत्नी की कुछ जांचें करवाईं। इसके बाद उसने अस्पताल के कर्मचारियों से सांठ गांठ कर अपनी पत्नी को मृत दिखाया और पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी करवा दिया। इसके बाद जतिन ने नगर निगम ग्रेटर के मालवीय नगर जोन में आवेदन करके सुशीला का डेथ सर्टिफिकेट जारी करवा लिया।
अब जतिन के पास उसकी जिंदा पत्नी का डेथ सर्टिफिकेट था। उसने 1 करोड़ के लालच में इंश्योरेंस कंपनी में क्लेम के लिए आवेदन भी कर दिया। इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने जब जतिन के घर का दौरा किया तो पता चला कि उसकी पत्नी जिंदा है। इसके बाद अस्पताल में जांच की गई तो पूरे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ। वहीं मामले को दबान के लिए अस्पताल ने पहचान पोर्टल पर डेथ रजिस्ट्रेशन को कैंसल किया और निगम को खत लिखकर डेथ सर्टिफिकेट निरस्त करने का आवेदन किया। इसके बाद मार्च 2024 में डेथ सर्टिफिकेट को कैंसिल किया गया।
Rajasthan News : भजनलाल सरकार ने बढ़ाई जिला प्रमुख-प्रधान-सरपंचों की सैलरी, जानें अब कितनी हुई तनख्वाह?