BJP के मंच पर आकर कांग्रेस के 3 आदिवासी विधायकों ने CM गहलोत को दी चुनौती, कहा- हिंदू हैं हम jaipur congress 3 tribal mla come on stage with bjp mp kirorilal meena they challenge cm ashok gehlot by saying tribals are hindus nodmk8– News18 Hindi

जयपुर. राजस्थान में हिंदू सियासी मुद्दा बन रहा है. जहां एक तरफ राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) के वीर सावरकर (Veer Sawarkar) के हिंदुत्व के समर्थन से सियासत गर्म है. वहीं, दूसरी तरफ आदिवासियों के हिंदू होने पर सवाल उठाने के बाद राज्यसभा सासंद किरोड़ीलाल मीणा ने दौसा में आदिवासियों (Tribals) की सभा में सभी से हाथ खड़े करवाकर हिंदू होने का ऐलान करवाया. हाथ खड़े करने वालों में कांग्रेस के तीन आदिवासी विधायक भी शामिल थे. आदिवासियों में हिंदू धर्म (Hindu Religion) को लेकर बवाल इसलिए खड़ा हुआ कि कांग्रेस समर्थित एक निर्दलीय आदिवासी विधायक मुहिम चला रहे है कि आदिवासी हिंदू नहीं.
दौसा के नांगल में आयोजित आदिवासियों की महापंचायत में सबसे बड़ा मुद्दा आदिवासियों की हिंदू पहचान का था. पंचायत ने एक प्रस्ताव पारित कर ऐलान किया कि आदिवासी हिंदू हैं. हिंदू धर्म में आस्था रखते हैं. भगवान राम की पूजा करते हैं. बीजेपी के राज्यसभा सासंद किरोड़ीलाल मीणा ने हजारों की संख्या में जुटे आदिवासियों से हाथ खड़े करवाकर उनके हिंदू होने का समर्थन करवाया. हिंदू होने के समर्थन में हाथ खड़े करने वालों में कांग्रेस के विधायक मुरारी लाल मीणा और जौहरी लाल मीणा भी शामिल थे. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि आदिवासी समुदाय के कुछ नेता आदिवासियों में यह भ्रम फैलाकर कि वो हिंदू नहीं हैं उन्हें भड़का रहे हैं. मीणा ने कहा कि नांगल में भव्य मंदिर बनाएंगे जिनमें सभी हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी.
दरअसल यह विवाद तब खड़ा हुआ जब जयपुर के आमागढ़ किले की प्राचीर से कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने अपनी मौजूदगी में वहां लगे भगवा ध्वज को हटवाया. उन पर इसे फड़वाने का भी आरोप है. रामकेश मीणा राजस्थान आदिवासी मीणा संघ के अध्यक्ष भी हैं. रामकेश मीणा ने दावा किया कि आदिवासी हिंदू नहीं हैं, आदिवासियों का अलग धर्म है. इसके जवाब में किरोड़ीलाल मीणा ने फिर से आमागढ़ में ध्वज फहराया था. लेकिन तब से आदिवासियों के बीच रामकेश मीणा मुहिम चला रहे हैं कि आदिवासी हिंदू नहीं. अब बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेता इस मुहिम के खिलाफ एकजुट हो गए हैं. इनका आरोप है कि यह आदिवासियों को अलग-थलग करने की साजिश है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.