There has been a change in the route of these trains going from jodhpur division – News18 हिंदी

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर:- फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खंड के नावां सिटी से कुचामन सिटी स्टेशनों के बीच चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आज से दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी. जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल के नावां सिटी से कुचामन सिटी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण के तहत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा है, जिसके चलते इस मार्ग पर रेल सेवाओं का संचालन प्रभावित हुआ है. उन्होंने बताया कि उत्तर रेलवे के जालंधर सिटी यार्ड लाइन नं. 1 पर वांशेबल एप्रेन के कार्य के कारण 40 दिनों तक ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण जम्मूतवी-भगत की कोठी भी बदले मार्ग से संचालित होंगी.
ये रेलसेवाएं मार्ग रहेंगी परिवर्तित
पंकज कुमार ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेन 14087/14088 दिल्ली-जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस, दिल्ली से 14 से 21 फरवरी और जैसलमेर से 15 से 22 फरवरी तक आठ ट्रिप आवागमन में रेवाड़ी,लोहारू,चूरू,रतनगढ़ व डेगाना के रास्ते संचालित की जाएगी.
इसी प्रकार ट्रेन 12463/12464 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला संपर्क क्रांति एक्सप्रेस साप्ताहिक, दिल्ली सराय रोहिल्ला से 14 व 21 फरवरी तथा जोधपुर से 15 व 22 फरवरी को दो ट्रिप आवागमन में लोहारू,चूरू,रतनगढ़ व डेगाना के परिवर्तित रास्ते संचालित की जाएगी.
40 दिनों तक ट्रेफिक ब्लॉक के कारण मार्ग परिवर्तित
उत्तर रेलवे के जालंधर सिटी यार्ड लाइन नं. 1 पर वांशेबल एप्रेन के कार्य के कारण 40 दिनों तक ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है. इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.
नोट:- वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने आए महादेव!, साथ में है पूरा परिवार, इस नाम से होती है मंदिर में पूजा
1. गाडी संख्या 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 14.02.24 से 24.03.24 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया जालन्धर सिटी-मुकेरियां-पठानकोट होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेल सेवा व्यास, अमृतसर, वेरका जं., बटाला, धारीवाल, गुरदासपुर स्टेशनों से होकर नहीं जाएगी.
2. गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी रेलसेवा जो दिनांक 14.02.24 से 23.03.24 जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट, मुकेरियां, जालंधर सिटी होकर संचालित होगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा मार्ग मेंं गुरदासपुर, धारीवाल, बटाला, वेरका जं., अमृतसर, व्यास स्टेशनों से होकर नहीं जाएगी.
.
Tags: Indian railway, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 11:52 IST