राजा व्लॉग्स: 12वीं फेल से 4-5 करोड़ की नेटवर्थ तक का सफर

Last Updated:February 18, 2025, 19:17 IST
राजा व्लॉग्स का असली नाम राजा बाबू कुमार है, जो 12वीं फेल हैं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. शादी के बाद वे वायरल हुए और परिवार में झगड़े के कारण चर्चा में रहे.
‘राजा बाबू’ हैं 12वीं फेल, बूढ़े मां-बाप से हुआ झगड़ा
फिल्मों के कलाकारों के बारे में तो आपने बखूबी पढ़ा और देखा होगा. लेकिन सिनेमा की दूसरी ओर सफल प्लेटफॉर्म के रूप में सोशल मीडिया और यूट्यूब खड़ा हो चुका है. जहां ढेरों व्लॉगर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स पॉपुलर हो रहे हैं. आज के समय में इनकी ताकत का अंदाजा इस बात से लगा लीजिए कि ये बिग बॉस से लेकर लाफ्टर शेफ जैसे शोज में धाक जमा रहे हैं. इन्हीं कलाकारों को लेकर न्यूज 18 हिंदी एक नई सीरीज लाया है ‘यूट्यूबर्स का रौला’, जहां बात होती है इन कलाकारों के स्ट्रगल, फैमिली, विवाद और कमाई के बारे में. आज इस कड़ी में हम आपको मिलवाने जा रहे हैं राजा व्लॉग्स से. जो अपनी शादी के बाद से खासा सोशल मीडिया पर वायरल हुए. उनका अपनी बहनों और मां-बाप से काफी झगड़ा भी हुआ था जिसके बाद वह सुर्खियों में भी छाए.
राजा व्लॉग्स में आप जिन्हें देखते हैं इन साहब का असली नाम राजा बाबू कुमार. ये पेशे से खुद को एक्टर भी बताते हैं. वैसे ये एक व्लॉगर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर हैं, जो इंस्टाग्राम, फेसबुक से लेकर यूट्यूब पर अपने डेली व्लॉग्स शेयर करते हैं. यहां वह अपनी डेली लाइफ को दिखाते हैं. उनकी अच्छी खासी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर देखने को मिलती है.
राजा हैं 12वीं फेल
राजा का करियर और फैमिली (फोटो साभार; YouTuber Raja)
राजा का जन्म 14 अप्रैल 1995 को बिहार के समस्तीपुर जिले के सरारी गांव में हुआ था. उन्होंने आर.एन.ए.आर कॉलेज समस्तीपुर से पढ़ाई की, लेकिन 12वीं क्लास में फेल हो गये. उसके बाद ही उन्होंने वीडियोज बनाने शुरू किए. शुरुआत में पैरेंट्स उनके खिलाफ थे. लेकिन उन्होंने इंफ्लएंसर के तौर पर काम जारी रखा और फिर फैमिली भी उनके साथ वीडियो बनाने लगी. परिवार की बात करें तो इनकी फैमिली में इनके मां-बाप और बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है.
राजा अपने व्लॉग्स में बताते हैं कि उनकी बचपन से ही रुचि पढ़ाई में कम और एक्टिंग में ज्यादा थी. उनके पिता उत्तर प्रदेश के एक लेदर फैक्ट्री में काम करते थे, लेकिन एक दुर्घटना में हाथ घायल होने के बाद उन्होंने काम छोड़ दिया. इस वजह से उनके परिवार पर काफी मुसीबतें आ गई थी. इसलिए उनके पिता चाहते थे कि इकलौता बेटा पढ़े लिखे और सरकारी नौकरी हासिल करें. लेकिन राजा शुरू से ही एक्टर बनना चाहते थे.
कैसे बने यूट्यूबर
राजा का करियर और फैमिली (फोटो साभार; YouTuber Raja)
राजा ने स्कूल के दौरान ही टिकटॉक पर अकाउंट बनाया और वीडियो बनाना शुरू किया. धीरे-धीरे उनके वीडियोज पर व्यूज आने लगे और देखते ही देखते फॉलोअर्स भी लाखों में हो गए. मगर 2020 में टिकटॉक पर भारत में बैन लग गया और उन्हें गहरा झटका लगा. इसके बाद उन्होंने दूसरे प्लेटफॉर्म पर वीडियोज बनाने शुरू किए. शुरुआत में नए प्लेटफॉर्म पर उन्हें असफलता मिली लेकिन धीरे धीरे वह इस दिशा में कामयाब होने लगे.
कभी दिहाड़ी पर करते थे काम
राजा का करियर और फैमिली (फोटो साभार; YouTuber Raja)
starsunfolded के मुताबिक, राजा के जब वीडियोज नहीं चल रहे थे तो उन्होंने पिता के साथ लेदर फैक्ट्री में काम करना शुरू किया. तब उन्हें दिहाड़ी के रूप में ₹100 मिला करते थे. मगर राजा जिंदगी में कुछ करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने उस नौकरी को छोड़ा और दोबारा वीडियोज बनाना शुरू किया.
राजा के इंस्टाग्राम और यूट्यूब फॉलोअर्स
राजा का करियर और फैमिली (फोटो साभार; YouTuber Raja)
19 अगस्त 2020 को, राजा ने “राजा व्लॉग्स” नाम से अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां उन्होंने अपनी रोजाना की जिदंगी पर व्लॉग बनाए. अपने पैरेंट्स को भी इस व्लॉग में शामिल किया. जिन्हें लोग पसंद करने लगे. मगर राजा इंटरनेट की दुनिया में वायरल तब हुए जब उनकी शादी हुई. उनकी शादी के वीडियोज खूब दबाकर वायरल हुए थे और खूब मीम्स भी बने थे. उनका मजाक तब उड़ाया गया था जब उन्होंने सुहागरात वाली रात दुल्हन के साथ वीडियो बनाया था. जहां परिवार भी नजर आया था. ट्रोल्स तो उनके लिपसिंक और एक्सप्रेशंस को लेकर भी काफी टांग खींचते हैं. राजा के यूट्यूब पर 1.79 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
फैमिली में मचा था घमासानराजा की पत्नी का नाम राधिका कुमारी है. जिन्हें वह प्यार से देवी जी कहते हैं. शादी के बाद उनकी फैमिली में भी काफी कलेश हुआ था. जहां राजा का झगड़ा दीदी जीजा से भी हुआ था. उन्होंने आरोप लगाया था कि परिवार ने उनका पूरा पैसा ले लिया. वह उनकी पत्नी से खुश नहीं हैं. वहीं राजा के बूढ़े मां-बाप का कहना है कि बेटे ने उन्हें बुढ़ापे में अकेले छोड़ दिया है. झगड़ा इतना बढ़ गया कि राजा ने अब बिहार वाले घर को छोड़ दिया है और यूपी में अपना नया घर खरीदा है. जहां वह पत्नी के साथ रहते हैं. वहीं न्यूज 18 लोकल को राजा के पिता ने इंटरव्यू में कहा था कि उनपर 5 लाख का कर्जा है. बेटे ने उन्हें बुढ़ापे में छोड़ दिया है.
कितना कमाते हैं राजा व्लॉग वाले ‘राजा बाबू’starsunfolded के मुताबिक, राजा हर महीने 4-5 लाख रुपये कमाते हैं. उनका खुद का घर भी है तो नेटवर्थ करीब 4-5 करोड़ रुपये हैं. उनकी आय का सोर्स यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 18, 2025, 19:17 IST
homeentertainment
‘राजा बाबू’ हैं 12वीं फेल, मां-बाप से हुआ झगड़ा, सुहागरात का वीडियो डाला था