Rajasthan

30 लाख की हरियाणा निर्मित अवैध शराब पकड़ी | Daulatpura Excise Police Station caught illegal Haryana made liquor wo

दौलतपुरा आबकारी थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 लाख की हरियाणा निर्मित अवैध शराब पकड़ कर एक कैंटर को जप्त किया है।

जयपुर

Published: January 12, 2022 10:15:36 pm

जयपुर। दौलतपुरा आबकारी थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 30 लाख की हरियाणा निर्मित अवैध शराब (Haryana made illicit liquor) पकड़ कर एक कैंटर को जप्त किया है। जयपुर ग्रामीण आबकारी जोन अधिकारी ज्ञानप्रकाश मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरा एक ट्रक जयपुर की ओर आ रहा है। इसी को लेकर दौलतपुरा आबकारी पुलिस ने सोमवार रात से नाकाबंदी की और मंगलवार दोपहर नाकाबंदी के दौरान पहुंचे केंटर की तलाशी ली तो कैंटर में अवैध शराब भरी हुई मिली।

दौलतपुरा आबकारी थाना पुलिस ने 30 लाख की हरियाणा निर्मित अवैध शराब पकड़ी

दौलतपुरा आबकारी थाना पुलिस ने 30 लाख की हरियाणा निर्मित अवैध शराब पकड़ी

आबकारी पुलिस ने अवैध शराब को जप्त कर केंटर को जप्त कर लिया। आबकारी पुलिस ने बताया कि केंटर हरियाणा निर्मित शराब की कुल 350 पेटियां भरी हुई थी। जिनमें ऑल सीजन की 100 पेटी, एमसी की 90 पेटी, एमसी पव्वे 95 पेटी और आरसी की 65 पेटिंयां थी। पुलिस ने बताया कि केंटर में परचून के सामान की बिल्टी है अंबाला कैंट से भरकर मुंबई के लिए जा रहे थे। इस दौरान जयपुर ग्रामीण आबकारी जोन अधिकारी ज्ञानप्रकाश मीणा, डिप्टी कैलाश चंद चौधरी ने दौलतपुरा थाना पहुँचे। कार्रवाई के दौरान दौलतपुरा आबकारी थाना प्रभारी सुमेर सिंह, बाबूबलाल जाट, महेंद्र जाट, सूरज जाट, दलबीर जाट, दीपक कुमार शामिल थे।

1 किलोमीटर पीछा करने के बाद भी नहीं मिला चालक
दौलतपुरा आबकारी थाना पुलिस ने जैसे ही केंटर को रुकवाया और केंटर को खोलने के लिए चालक से कहा तो चालक ने आनाकानी करने लगा। इसी दौरान आबकारी थाना पुलिस केंटर के पीछे गेट के लगी सील को तोड़ने में लगी तो मौका पाकर चालक वहां से फरार हो गया। आबकारी थाना पुलिस ने करीब 1 किलोमीटर का पीछा किया, लेकिन चालक इतनी देर में आंखों से ओझल हो गया और फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj