Rajasthan
kirodi lal meena big statement Congress decisions are taken only by whispering | कांग्रेस में तो पर्ची छोड़िए कान में फुसफुसाकर ही फैसले सुना दिए जाते हैं-किरोड़ी लाल

जयपुरPublished: Jan 17, 2024 08:48:14 pm
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है। घनश्याम तिवाड़ी के पर्ची बयान पर लगे ठहाके के बाद कांग्रेस ने भाजपा को घेरा तो भाजपा नेताओं ने भी कांग्रेस पर जुबानी हमले तेज हो गए।
विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही प्रदेश में सियासी पारा हाई हो गया है। घनश्याम तिवाड़ी के पर्ची बयान पर लगे ठहाके के बाद कांग्रेस ने भाजपा को घेरा तो भाजपा नेताओं ने भी कांग्रेस पर जुबानी हमले तेज हो गए। पर्ची पर नेता प्रतिपक्ष के बयान पर किरोड़ी लाल मीणा ने पलटवार किया और कहा कि हमारे यहां तो कम से कम पर्ची सामने आती है, कान में फुसफुसाकर न तो प्रदेश अध्यक्ष बनाते हैं और न ही नेता प्रतिपक्ष। कांग्रेस में तो पर्ची छोड़िए कान में फुसफुसाकर ही फैसले सुना दिए जाते हैं।