Kirodi Lal Meena frank answer on Rajasthan bureaucracy know anything else he said | ब्यूरोक्रेसी पर किरोड़ीलाल मीणा का बेबाक जवाब, कुछ और भी कहा जानें

Kirodi Lal Meena Frank Answer : मंत्री किरोड़ीलाल मीणा से पूछे गए 5 सवालों के उन्होंने बड़े बेबाकी से उत्तर दिए। ब्यूरोक्रेसी पर दिया उनका उत्तर सबको दंग कर देगा।
योजनाओं को अंतिम पायदान तक पहुंचाया जाएगा
नई सरकार का नया टास्क क्या होगा इस सवाल के जवाब में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के लक्ष्य अंत्योदय को जमीन पर उतारने के लिए चल रही योजनाओं को अंतिम पायदान तक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा।
Video : किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों कहा, मैडम संग जल्द खींचो फोटो, जानें पूरा माजरा
जैविक खेती को बढ़ावा देंगे
विभाग को लेकर क्या विजन है इस सवाल पर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा, जैविक खेती को बढ़ावा देंगे। विधानसभा क्षेत्र और पंचायत समिति स्तर पर कृषक गोष्ठियों का आयोजन कर उनकी समस्याओं को जानेंगे और उनसे मिले सुझावों का उपयोग करेंगे।
कांग्रेस सरकार की पूर्ववर्ती योजनाएं लोकलुभावनी व झूठी
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजनाओं का क्या करेंगे इस पर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा, कांग्रेस सरकार की पूर्ववर्ती योजनाएं लोकलुभावनी व झूठी थी। योजनाओं में जहां जनहित जुड़ा है, उन्हें बंद करने के बजाय सुधार करके लागू करेंगे, जिससे जनता को लाभ मिल सके।
हर किसान तक पहुंचना चुनौती
अपने लिए विभाग के क्या कड़ी चुनौती मानते हैं इस पर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा, हर किसान तक पहुंचना चुनौती है। इसके लिए योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा। कृषकों को विकसित देशों में भेजकर प्रशिक्षित किया जाएगा।
ब्यूरोक्रेसी से भाजपा के हमेशा रहे हैं मधुर संबंध
ब्यूरोक्रेसी से टकराव कैसे हैडिंल करेंगे इस सवाल पर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बोले, ब्यूरोक्रेसी से भाजपा के हमेशा मधुर संबंध रहे हैं। अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ टिफिन-लंच प्रोग्राम भी आयोजित कर रहा हूं। इससे समन्वय बढ़ेगा और बेहतर प्रशासन दे पाएंगे।
किरोड़ीलाल मीणा ने अशोक गहलोत की योजनाओं की तारीफ की, वजह जानकर हर कोई चौंका