| Kirodi Lal Meena | Rajasthan News |

Last Updated:December 01, 2025, 23:26 IST
Dausa News : निकटपुरी गांव में चरागाह भूमि विवाद पर मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने महिला के हाथ पर आदेश लिखकर गौशाला निर्माण रोकने से मना किया, अब 4 तारीख को गांव दौरे की चर्चा तेज है.
ख़बरें फटाफट
दौसा. सिकराय क्षेत्र के निकटपुरी गांव में चरागाह और गौशाला भूमि पर कथित अतिक्रमण का विवाद अब कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा तक पहुंच गया है. जयपुर में जनसुनवाई के दौरान एक महिला ने मंत्री के सामने गौशाला की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत रखी, जिसके बाद ऐसा वाकया सामने आया जिसने मौके पर मौजूद लोगों को चौंका दिया. महिला शिकायत कर ही रही थी कि मंत्री ने बिना किसी कागज के उसी के हाथ पर आदेश लिख दिया. यह दृश्य वहां मौजूद सभी लोगों के लिए हैरान करने वाला था.
महिला ने बताया कि गांव में स्थित आश्रम के आसपास की चरागाह जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. जबकि आश्रम से जुड़े संत और अनुयायी इस भूमि पर गौशाला का निर्माण करवाना चाहते हैं. महिला का कहना था कि जैसे ही निर्माण शुरू होता है, कुछ लोग विरोध कर देते हैं और काम रुक जाता है. इसलिए वह इस पूरी समस्या को मंत्री के सामने लेकर पहुंची थी.
मंत्री ने महिला के हाथ पर लिखा आदेशमामला सुनते ही मंत्री डॉ. किरोड़ी मीणा ने बिना किसी कागज के महिला के हाथ पर ही आदेश लिख दिया. उन्होंने लिखा कि कोई भी गौशाला के कार्य को नहीं रोकेगा और वह 4 तारीख को गांव पहुंचेंगे. इसके नीचे उन्होंने अपने हस्ताक्षर भी कर दिए. जनसुनवाई में मौजूद लोग इस अनोखी कार्रवाई से कुछ पल के लिए हैरान रह गए, लेकिन महिला को यह विश्वास मिल गया कि उसका मामला अब सीधे मंत्री की निगरानी में रहेगा.
निकटपुरी गांव में चरागाह भूमि पर विवादनिकटपुरी गांव में स्थित आश्रम के आसपास काफी मात्रा में चरागाह जमीन है. आश्रम और अनुयायियों की इच्छा है कि इस भूमि पर गौशाला का विस्तार किया जाए, लेकिन गांव के कुछ लोग इसी भूमि पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसी खींचतान के बीच कई बार निर्माण कार्य रुक चुका है. अब यह मामला उच्च स्तर तक पहुंच चुका है, जिससे प्रशासन भी सक्रिय हो गया है.
ग्रामीणों में मंत्री के दौरे को लेकर हलचलमंत्री के 4 तारीख को गांव आने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हलचल बढ़ गई है. आशंका जताई जा रही है कि मंत्री के साथ राजस्व, पुलिस, पशुपालन और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच सकते हैं. इससे जमीन विवाद में कोई ठोस समाधान निकलने की उम्मीद जताई जा रही है. जनसुनवाई में महिला के हाथ पर लिखे मंत्री के आदेश की चर्चा सोशल मीडिया और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रही है. लोग इसे मंत्री की त्वरित कार्रवाई और अलग अंदाज के रूप में देख रहे हैं.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
December 01, 2025, 23:24 IST
homerajasthan
दौसा: मंत्री मीणा ने कागज छोड़ महिला के हाथ पर लिख दिया आदेश, वजह चौंकाने वाली



