किरोड़ीलाल मीणा 9 महीने बाद लौटे काम पर, आते ही लगाई अधिकारियों की क्लास, कहा-अब ‘करप्शन फ्री’ मिशन पर हूं!

Last Updated:April 07, 2025, 15:37 IST
Kirodi Lal Meena News : कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा आखिरकार नौ महीने बाद काम पर लौट आए हैं. मीणा ने आते ही अधिकारियों की तगड़ी क्लास लगाते हुए उन्हें चेताया कि अब कमर कस लें. हमें मिशन ‘करप्शन फ्री’ पर आगे बढ़न…और पढ़ें
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अफसरों से साफ कहा कि अब सुस्त रहने का वक्त नहीं है. (Photo Credit: ks.com/darkirodilalbajp)
हाइलाइट्स
किरोड़ीलाल मीणा 9 महीने बाद काम पर लौटे.मीणा ने अधिकारियों को करप्शन फ्री मिशन पर जोर दिया.मीणा ने करप्शन की शिकायतों पर जांच के आदेश दिए.
जयपुर. भजनलाल सरकार के बहुचर्चित कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा आखिरकार 9 महीने बाद वापस काम पर लौट आए हैं. 9 महीने तक विभागीय कामकाज से दूरी बनाए रखने के बाद अब उन्होंने जोरदार एंट्री मारी है. मीणा ने आते ही कृषि विभाग के अफसरों को तगड़ी क्लास लगा डाली. काम पर लौटने के बाद मीणा ने अपनी पहली बैठक में ही साफ शब्दों में कहा कि अब गिले-शिकवे पीछे छोड़ दिए हैं. मिशन ‘करप्शन फ्री’ पर आगे बढ़ना है.
किरोड़ीलाल मीणा मंत्री बनने के बाद पहली बार विभागीय अधिकारियों से रू-ब-रू हुए. उन्होंने विभाग की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तलब की और पूछा कि रफ्तार कहां अटकी है? उन्होंने अफसरों से साफ कहा कि अब सुस्त रहने का वक्त नहीं है. जो अधिकारी काम नहीं करेगा उस पर कार्रवाई तय है. उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्र और राज्य की योजनाएं किसानों तक पहुंचनी चाहिए न कि फाइलों में दबकर रह जाए.
करप्शन की शिकायतों पर उखड़े मीणाबैठक के दौरान कई इलाकों से करप्शन की शिकायतें भी सामने आईं. इस पर मीणा ने तुरंत सख्ती दिखाते हुए उन मामलों की जांच के आदेश दे दिए. खासकर एक दिन में पॉलीहाउस मिलने के मामले में सवाई माधोपुर की यासमीन अबरार का मामला गरमाया. इस पर मंत्री ने कहा पूरी जांच होगी, चाहे कोई भी हो. राजनीतिक तानों पर भी मीणा का जवाब लाजवाब रहा.
गहलोत और डोटासरा पर कसे जोरदार तंजमीणा ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के तंज कसते हुए कहा कि वो मेरे साढू हैं. मेरा खास ख्याल रखते हैं. वहीं पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे. लेकिन 15 किलो बाजरा भी MSP पर नहीं खरीदा. किरोड़ीलाल की बॉडी लैंग्वेज और इरादों से साफ है वे अब ‘कड़क मूड’ में हैं. उनका टारगेट है कि कृषि विभाग को पारदर्शी बनाया जाए.
मंत्री बनने के कुछ दिनों बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया थाउल्लेखनीय है कि किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री बनने के कुछ दिनों बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था. विधानसभा चुनाव के कुछ समय बाद हुए लोकसभा चुनाव में उनके इलाके में बीजेपी की तगड़ी हार हुई थी. इसके अलावा बताया जाता है कि उनके पार्टी से कुछ व्यक्तिगत मतभेद थे. इसके चलते उनका मूड उखड़ा हुआ था. लिहाजा उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया था. लेकिन उनका यह इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ था. बीते नौ महीने से उनके इस्तीफे पर संशय बना हुआ था. लेकिन वह संशय अब खत्म हो गया है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 15:37 IST
homerajasthan
किरोड़ीलाल मीणा 9 महीने बाद लौटे काम पर, आते ही लगाई अधिकारियों की क्लास