Kirorilal Meena Health Update Swelling in spinal code Churning on referring to Delhi Pulwama Martyr Veerangana Case
हाइलाइट्स
एसएमएस अस्पताल की आईसीयू में भर्ती हैं किरोड़ीलाल मीणा
मीणा को शरीर के आधे हिस्से में काफी परेशानी फील हो रही है
चिकित्सकों ने किरोड़ीलाल मीणा को मूवमेंट करने से मना किया है
जयपुर. पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं की मांगों के समर्थन-प्रदर्शन के दौरान राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा (Rajya Sabha MP Kirodilal Meena) के साथ हुई बदसलूकी के बाद उन्हें राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल की आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है. लगातार दो दिन तक विभिन्न जांचों के बाद रविवार को एसएमएएस अस्पताल के सात चिकित्सकों का पैनल अब किरोड़ीलाल मीणा को दिल्ली रैफर करने को लेकर चर्चा करेगा. रविवार को सुबह राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि उन्हें आज काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मीणा ने बताया कि उनके शरीर के बाएं हिस्से में कमजोर फील हो रही है. हाथ उठाने और पैर उठाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कल से ही सिरदर्द, चक्कर और जी मचलने के हालात तो लगातार जारी हैं. लेकिन शनिवार शाम को की गई एमआरआई में सामने आया है कि उनके स्पाइनल कोड में ताजा घाव के कारण सूजन सामने आई है. इससे वजन उठाने की क्षमता खत्म हुई है. बाएं पैर और हाथ की तरफ काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
राजस्थान: पुलवामा शहीद वीरांगनाओं की मांगों पर रार, BJP के प्रदर्शन में पथराव, गिरफ्तारी और तकरार
आपके शहर से (जयपुर)
शरीर के आधे हिस्से में काफी परेशानी फील हो रही है
किरोड़ीलाल मीणा ने बताया कि उनके शरीर के आधे हिस्से में काफी परेशानी फील हो रही है. अभी चिकित्सकों ने मूवमेंट करने से मना किया है. इसलिए रविवार को उनको पूरा आराम करने की सलाह दी गई है. अब सवाई मान सिंह अस्पताल के अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा सात चिकित्सकों के पैनल से चर्चा करेंगे कि ऐसे हालात में क्या किया जाना चाहिए. रविवार को भी किरोड़ीलाल मीणा से लोगों की मुलाकात का सिलसिला जारी रहा. रविवार को एमएलए लाखन मीणा और वेदप्रकाश सोलंकी सुबह उनसे मुलाकात के लिए पहुंचे. शाम को बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह का मुलाकात का समय तय किया गया है.
राजस्थान: पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं की मांग पर सियासत, पायलट बोले-आउट ऑफ वे जाकर कोशिश करनी चाहिए
किरोड़ीलाल समर्थक भी अभी तक आक्रोशित हैं
उल्लेखनीय है कि किरोड़ीलाल मीणा पिछले कई दिनों से पुलवामा हमले के तीन शहीदों की वीरांगनाओं की मांगों के समर्थन में उनके साथ जयपुर में शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे. बाद में पुलिस ने वहां से धरना उठा दिया. इस बीच हुए घटनाक्रम में पुलिस की ओर से किरोड़ीलाल मीणा के साथ बदसलूकी कर दी गई. इससे मामला बिगड़ गया. बाद में किरोड़ीलाल मीणा की भी तबीयत बिगड़ गई. किरोड़ीलाल मीणा और वीरांगनाओं के साथ हुए व्यवहार को लेकर बीजेपी उग्र हो रखी है. उसने शनिवार को जयपुर में बड़ा प्रदर्शन किया था. वहीं किरोड़ीलाल समर्थक भी अभी तक आक्रोशित हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan Politics
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 14:51 IST