Kisan News: गेहूं की समर्थन मूल्य पर 10 मार्च से शुरू होगी खरीद, 2575 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा भाव

Last Updated:March 02, 2025, 14:54 IST
सरकार ने किसानों से साफ-सुथरा गेहूं बेचने की अपील की है. खरीद के बाद 48 घंटों के भीतर भुगतान सीधे किसान के बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा.
10 मार्च से शुरू होगी गेहूं की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद
हाइलाइट्स
गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू होगी.किसानों को ₹2,575 प्रति क्विंटल मिलेगा.पंजीकरण 25 जून 2025 तक खुले रहेंगे.
करौली. भरतपुर संभाग के किसानों के लिए गेहूं की फसल के समर्थन मूल्य पर खरीद से जुड़ी एक काम की खबर है. गेहूं की फसल की समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद 10 मार्च से शुरू होने वाली है. भारतीय खाद्य निगम (FCI) के मंडल प्रबंधक रविंद्र जादम ने बताया कि रबी विपणन साल 2025-26 के तहत अलवर, खैरथल-तिजारा, भरतपुर, डीग, धौलपुर और करौली जिलों में 60,000 मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 33 खरीद केंद्र खोले गए हैं.
राजस्थान के अलवर जिले में गेहूं के समर्थन मूल्य की खरीद के लिए 10 केंद्र खोले जाएंगे. जो कि अलवर, मालाखेड़ा, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, गोविंदगढ़, रामगढ़, रैनी, खेरली, बड़ौदामेव, बानसूर और खैरथल-तिजारा जिले में 3 केंद्र तिजारा, किशनगढ़बास, मुंडावर में खोले जाएंगे.
कहां-कहां खुलेंगे केंद्रवहीं, भरतपुर जिले में गेहूं की फसल की समर्थन मूल्य पर बिक्री के लिए 6 केंद्र खोले जाएंगे. जो कि भरतपुर, नदबई, भुसावर, वैर, रूपवास, बयाना. इसी तरह नवीनतम डीग जिले में 7 केंद्र खोले जाएंगे. जो कि डीग, कामां, पहाड़ी, सीकरी, जुरहेड़ा, गोपालगढ़, कुम्हेर में खोले जाएंगे. गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए धौलपुर जिले में दो केंद्र खोले जाएंगे. जो की बाड़ी और बसेड़ी में लगेंगे. इसी तरह करौली जिले में गेहूं के समर्थन मूल्य की खरीद के लिए 5 निर्धारित केंद्र खोले जाएंगे. जिनमें बलुआपुरा, हिंडौन सिटी, टोडाभीम, करौली, जीरोता क्षेत्र को शामिल किया गया है. जानकारी के अनुसार इस बार गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद 10 मार्च से शुरू होगी और अंतिम तिथि 30 जून गेहूं की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी.
किसान कैसे करें पंजीकरणकिसान राजस्थान सरकार की खाद्य विभाग की वेबसाइट (food.rajasthan.gov.in) पर जाकर ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र या स्वयं ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण की प्रक्रिया दिनांक 1 जनवरी 2025 से प्रारम्भ हो चुकी है जो कि दिनांक 25 जून 2025 सांय 7.00 बजे तक रहेगी. पंजीकरण हेतु जन आधार कार्ड आवश्यक है. फसल बेचने के समय किसान को जनाधार कार्ड, गिरदावरी, बैंक खाते के विवरण की मूल प्रतियां खरीद केंद्र पर प्रस्तुत भी करनी होगी.
कितना मिलेगा गेहूं का दामभारत सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹2,425 प्रति क्विंटल तय किया है. जिसमें राजस्थान सरकार ने बोनस बढ़ाकर ₹150 प्रति क्विंटल कर दिया है. कुल मिलाकर इस बार किसानों को ₹2,575 प्रति क्विंटल का मूल्य मिलेगा.
Location :
Karauli,Karauli,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 14:54 IST
homeagriculture
MSP पर 10 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, ₹2575 प्रति क्विंटल मिलेगा भाव