Kishan news – Application process started for -Agriculture Grant Scheme – News18 हिंदी

मोहित शर्मा /करौलीः- सरकार किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की कृषि अनुदान योजना चला रखी है. इसी के तहत आवेदन प्रक्रिया से जुड़े किसानों के लिए एक काम की खबर है. कृषि और उद्यान विभाग की विभिन्न प्रकार की अनुदान योजनाओं के लिए साल 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसान अंतिम निर्धारित तिथि 15 मई तक अपना ऑनलाइन आवेदन जमा करा सकते हैं.
इन सभी कृषि अनुदान योजनाओं में किसानों को अच्छी-खासी आर्थिक मदद सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से उपलब्ध कराई जाती है. किसानों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के लिए इन अनुदान योजनाओं में तारबंदी फॉर्म पॉड, जल हौज, प्याज भंडारण, पोली हाउस और सोलर वाटर पंप सहित करीब 25 से अधिक योजनाएं शामिल हैं.
लॉटरी के आधार पर होगा किसानों का चयन
जानकारी के अनुसार इन सभी प्रकार की कृषि अनुदान योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होते ही चयनित किसानों को योजना से सम्बंधित लाभ दिया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद इन सभी प्रकार के कृषि अनुदान योजना में किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- ये हैं MBA गोल्ड मेडलिस्ट केक वाला, 10 साल पहले शुरू किया स्टार्टअप, आज शहर में खोल लिए 9 आउटलेट्स
ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है आवेदन
किसान सम्बंधित सभी कृषि अनुदान योजनाओं का लाभ उठाने के लिए कृषक अपना ऑनलाइन आवेदन समय रहते हुए जमा करा सकते हैं. सभी योजनाओं में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है. कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई निर्धारित की गई है. ऐसे में किसान अपनी जरूरत से सम्बंधित किसी भी अनुदान योजना में अपना ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं और कृषि योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
.
Tags: Agriculture, Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 14:54 IST