HC refuses to direct CM Gehlot to apologize for statement | विवादित बयान पर सीएम गहलोत को राहत, माफी मांगने का निर्देश देने से हाईकोर्ट का इनकार

जयपुरPublished: Sep 14, 2023 11:09:58 pm
राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने न्यायपालिका के फैसलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विवादित बयान पर उन्हें कोई निर्देश देने से इनकार कर दिया। जनहित याचिका में बयान को लेकर मुख्यमंत्री को माफी मांगने का निर्देश देने का आग्रह किया गया था, जिसे कोर्ट ने सिरे से खारिज कर दिया।
CM Gehlot
राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने न्यायपालिका के फैसलों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विवादित बयान पर उन्हें कोई निर्देश देने से इनकार कर दिया। जनहित याचिका में बयान को लेकर मुख्यमंत्री को माफी मांगने का निर्देश देने का आग्रह किया गया था, जिसे कोर्ट ने सिरे से खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामले में किसी को माफीनामा देने के लिए बाध्य नहीं कि या जा सकता। कोर्ट का यह भी काम नहीं है कि वह ऐसे बयान को लेकर जांच कमेटी गठित करने का आदेश दे या गाइड लाइन जारी करे।