Rajasthan

Kitchen Hacks, Peanut Shell Uses | Moongfali Ke Chilke | Cracked Heels Home Remedy | Dry Lips Natural Treatment | Natural Skincare Tips | Home Remedies for Heels

Last Updated:December 17, 2025, 09:29 IST

Moongfali Ke Chilke Ke Fayde: किचन में आसानी से मिलने वाले मूंगफली के छिलके त्वचा की देखभाल में बेहद असरदार साबित हो सकते हैं. इनमें मौजूद प्राकृतिक तत्व फटी एड़ियों और रूखे होंठों को नमी देकर मुलायम बनाते हैं. सही तरीके से इस्तेमाल करने पर यह देसी नुस्खा मिनटों में असर दिखा सकता है. सर्दियों में त्वचा की रूखापन दूर करने के लिए यह आसान और किफायती घरेलू उपाय माना जा रहा है.आमतौर पर मूंगफली खाकर इसके छिलके फेनिक दिए जाते है लेकिन यह बहुत काम के होते है

सर्दियों का मौसम आते ही आग के पास बैठकर मूंगफली खाने का मजा ही कुछ और होता है. ठंडी हवा में गरमागरम मूंगफली हाथ में हो तो सर्दी भी कम लगने लगती है. इसी वजह से मूंगफली को लोग प्यार से गरीबों का बादाम भी कहते हैं. आमतौर पर हम मूंगफली खाते वक्त उसके छिलकों को बेकार समझकर फेंक देते हैं लेकिन असल में यही छिलके अपने आप में एक छोटा सा खजाना हैं. इनमें ऐसे पोषक तत्व छिपे होते है जो सेहत और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं.

आजकल मूंगफली के छिलकों के फायदों की ओर अग्रसर हो रहे है

खासकर सर्दियों में जब होंठ फटने लगते हैं,एड़ियां रूखी हो जाती हैं और त्वचा बेजान दिखने लगती है तब मूंगफली के छिलके बड़े काम आ सकते हैं. इनमें मौजूद प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को अंदर से मजबूती देने के साथ-साथ बाहरी देखभाल में भी मदद करते हैं. यही वजह है कि आजकल लोग मूंगफली के छिलकों के फायदों की ओर भी ध्यान देने लगे हैं.

सर्दीयों में मूंगफली शरीर को गर्म रखती है

मूंगफली में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन E, B6, आयरन, जिंक, पोटैशियम, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं. ये बादाम की तरह फायदेमंद होते है लेकिन कीमत में सस्ती होती है. सर्दियों में मूंगफली का सेवन शरीर को गर्म रखता है और एनर्जी भी बढ़ाता है.

Add as Preferred Source on Google

यह सस्ता और काफी आसान उपाय है.

फटी एड़ियों और फटे होंठों से परेशान लोगों के लिए मूंगफली के छिलके रामबाण साबित हो सकते हैं. इसे पाउडर बनाकर आधे गिलास पानी में मिलाए और पेस्ट तैयार करना है. इसका पेस्ट रोजाना होंठ और एड़ियों पर लगाने से सिर्फ एक हफ्ते में ही फ़टी एड़ियों और होठों से राहत मिलती है.

इसलेक अलावा यह इम्युनिटी बढाने में भी मददगार होते है

मूंगफली के छिलके एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. इनमें मौजूद रेस्वेराट्रोल और पॉलीफेनॉल शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन से बचाते हैं. इसके अलावा ये इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मददगार होते है. इसलिए इसका सेवन फायदेमंद माना गया है.

शरीर को प्राकृतिक रूप से गर्म रखता है ताकि शरीर को ऊर्जा मिलती रहे.

मूंगफली की तासीर गर्म होती है. यही कारण है कि सर्दियों में इसका सेवन बहुत फायदेमंद होता है. यह शरीर के अंदर की ठंड को दूर करता है और शरीर को प्राकृतिक रूप से गर्म रखता है ताकि शरीर को ऊर्जा मिलती रहे.

First Published :

December 17, 2025, 09:29 IST

homerajasthan

मूंगफली के छिलकों का कमाल! फटी एड़ियां और रूखे होंठ मिनटों में होंगे मुलायम

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj