Rajasthan
पतंग उड़ाना हुआ और आसान, बस बटन दबाओ और मांझा समेटो, वीडियो – हिंदी

Jaipur Kite Market: पतंग उड़ाना हुआ और आसान, बस बटन दबाओ और मांझा समेटो
Jaipur Kite Market: जयपुर के पतंग बाजार में इस बार मकर संक्रांति पर ‘इलेक्ट्रिक चरखी’ मुख्य आकर्षण बनी हुई है. 1200 रुपये की शुरुआती कीमत वाली यह चरखी बटन दबाते ही मांझे को बिना उलझाए तेजी से समेट लेती है. यह चार्जेबल है और इसका प्रीमियम मॉडल एक बार चार्ज करने पर 100 मिनट तक चलता है. जयपुर के चांदपोल और किशनपोल बाजारों में इसकी भारी मांग है. व्यापारियों के अनुसार यह तकनीक उन पतंगबाजों के लिए बहुत उपयोगी है जो समय और मेहनत बचाना चाहते हैं. इसके आने से जयपुर की पारंपरिक पतंगबाजी में अब आधुनिकता का रंग भी घुल गया है.
homevideos
Jaipur Kite Market: पतंग उड़ाना हुआ और आसान, बस बटन दबाओ और मांझा समेटो




