Kites are flying without permit will be jailed or fined 10 lakhs | kite flying illegal: बिना परमिट उड़ा रहे हैं पतंग, अगर ‘आंटी पुलिस बुला लेगी’, हो जाएगी जेल या 10 लाख जुर्माना
जयपुरPublished: Jan 09, 2023 12:16:05 pm
Makar Sankranti: मकर सक्रांति की धूम में छत्तों पर चढ़कर पतंग उड़ाने का चल रहा है ‘दंगल’। दूर गगन में आपकी पतंग बढ़ती ही जा रही है, स्पीकर पर फुल वॉल्यूम में मस्ती भरे गाने गूंज रहे हैं, अचानक कोई आकर कहता है कि आपने पतंग उड़ाने से पहले परमिट (Permit) नहीं लिया है और आप कानून के अनुसार काम नहीं कर रहे हैं तो पतंग की यह उड़ान आपको भारी भी पड़ सकती है। जेल जाना पड़ सकता है या दस लाख का जुर्माना भरना पड़ सकता है, कम से कम अंग्रेजों के जमाने का एक कानून तो यही कहता है—

Kite fiying
मकर संक्रांति से पहले ही आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से गुलजार हो गया है। आप भी डोर-पतंग लेकर तैयार हैं लेकिन तभी कोई आकर आपसे कहता है कि आप पतंग तभी उड़ा सकते हैं जब आपको पहले सरकार से अनुमति लेनी होगी। आपको इस पर भरोसा होगा! शायद नहीं। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर आप सच में पतंग उड़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सरकार से इजाजत लेनी होगी। क्योंकि अगर आप बिना अनुमति के पतंग उड़ाते हैं तो यह कानूनी तौर पर अपराध है।