कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर का फाइनल से पहले सरेंडर! प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोड़ी चुप्पी, बोले- भारतीय टीम को दुबई में…

Last Updated:March 08, 2025, 23:40 IST
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. फाइनल से पहले कीवी कप्तान सैंटनर ने कहा है कि भारत के खिलाफ मुकाबला कड़ा होने वाला है. उनकी टीम को जीत के लिए कड़ी मेहनत कर…और पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भारतीय टीम से डरा विपक्षी कप्तान.
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर का कहना है कि भारतीय टीम के परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने के कारण रविवार को होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच चुनौती पूर्ण बन गया है. लेकिन उन्हें विश्वास है कि उनकी टीम परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाने में सफल रहेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने 2000 से आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीता है. उसने 2000 में कीनिया में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था.
सैंटनर ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, ‘हम जानते हैं कि भारत कड़ी चुनौती पेश करेगा. वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां की परिस्थितियों से भी अच्छी तरह वाकिफ हैं.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत के खिलाफ कुछ दिन पहले यहां मैच खेलने का उनकी टीम को भी फायदा मिलेगा.
सैंटनर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि भारत के खिलाफ कुछ दिन पहले यहां मैच खेलने से हमें भी मदद मिलेगी लेकिन यह नॉकआउट मैच है और जो भी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी वह विजेता बनेगी.’ न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा कि पिच की प्रकृति कैसी भी हो उनकी टीम को हर तरह की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार रहना होगा.
बकौल सैंटनर, ‘हमारा मुकाबला स्पिनरों के मददगार विकेट पर एक अच्छी टीम से होगा. हम जानते हैं कि भारत अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं करेगा. लेकिन विकेट भिन्न भी हो सकता है. इसलिए मुझे लगता है कि हमें जैसा भी विकेट हो उससे सामंजस्य बिठाने के लिए तैयार रहना होगा.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 08, 2025, 23:40 IST
homecricket
सैंटनर का फाइनल से पहले सरेंडर! प्रेस कॉन्फ्रेंस में तोड़ी चुप्पी