मुस्तफिजुर रहमान को KKR ने किया रिलीज, बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैचों को लेकर क्या है BCCI की प्लानिंग?

Last Updated:January 03, 2026, 22:31 IST
BCCI President Mithun Manhas statement: BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास का एक बयान सामने आया है. मिथुन मन्हास ने कहा है कि बोर्ड का बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन से रिलीज करने का फैसला सिर्फ टूर्नामेंट तक ही सीमित है. भारत में वर्ल्ड कप मुकाबलों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैचों को लेकर क्या फैसला लेगा BCCI?
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से रिलीज करने के निर्देश दिए, जिसके बड़ा केकेआर ने स्क्वॉड से बाहर कर दिया. इसके बाद से ही यह सवाल उठ रहा है कि बांग्लादेशी प्लेयर को आईपीएल से तो बाहर कर दिया, लेकिन BCCI अगले महीने शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के मैचों को लेकर क्या कदम उठाने वाला है? इसे लेकर BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास का एक बयान सामने आया है. मिथुन मन्हास ने कहा है कि बोर्ड का बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 सीजन से रिलीज करने का फैसला सिर्फ टूर्नामेंट तक ही सीमित है. भारत में वर्ल्ड कप मुकाबलों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.
मन्हास ने आईएएनएस को बताया, ‘बीसीसीआई ने पूरे विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया है. देवजीत सैकिया ने पहले ही मीडिया को इसकी जानकारी दी थी. यह फैसला सिर्फ आईपीएल से जुड़ा है. हमने अभी वर्ल्ड कप पर चर्चा नहीं की है. ऐसा होने के बाद हम जानकारी साझा करेंगे.’ यह डेवलपमेंट तब हुआ जब बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने कहा कि 3 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को उस देश में हाल के डेवलपमेंट्स के कारण बीसीसीआई के निर्देशों के बाद 2026 आईपीएल के लिए अपनी टीम से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने के लिए कहा गया है.
बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैचों को लेकर क्या फैसला लेगा BCCI?
केकेआर ने आईपीएल ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. हाल के दिनों में बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपने साथ जोड़ने पर केकेआर और उसके मालिक शाहरुख खान को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
इस खिलाड़ी ने साल 2016 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने शुरुआती दो सीजन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से खेले. इसके बाद मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए एक-एक सीजन खेला. मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 2022 और 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से खेलते नजर आए. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेला, जबकि आईपीएल 2025 में एक बार फिर DC के लिए खेलते दिखे. इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल करियर में अब तक 60 मैच खेले हैं, जिसमें 28.44 की औसत के साथ 65 विकेट हासिल कर चुके हैं.
T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में होगा. बांग्लादेश की टीम 7, 9 और 14 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ मैच मुकाबले खेलेगी, जिसके बाद उसे 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल का सामना करना है.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 03, 2026, 22:31 IST
homecricket
मुस्तफिजुर IPL 2026 से बाहर, BAN के वर्ल्ड कप मैचों को लेकर क्या करेगा BCCI?



