KKR vs LSG Highlights: आखिरी ओवर में चाहिए थे 24 रन, जी-जान लगाने के बावजूद नहीं जिता पाए रिंकू सिंह

Last Updated:April 08, 2025, 19:47 IST
IPL 2025: कोलकाता को जीत के लिए आखिरी ओवर में 24 रन बनाने थे. रिंकू सिंह ने आखिरी तीन गेंदों में दो चौके और एक छक्का जरूर लगाया, लेकिन लक्ष्य से चार रन दूर ही रह गए.
LSG से चार रन से हारा केकेआर
हाइलाइट्स
रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने केकेआर को हरायाआखिरी ओवर में 24 नहीं बना पाई कोलकाता नाइटराइडर्स238 रन के जवाब में कोलकाता ने बनाए 234 रन
नई दिल्ली: जब आखिरी ओवर में जीत के लिए 24 रन की जरूरत हो और क्रीज पर रिंकू सिंह (15 गेंद में नाबाद 38 रन) मौजूद हो तो जीत आसान लगने लगती है. मगर आईपीएल 2025 में मंगलवार रात पूरी कोशिश करने के बावजूद रिंकू सिंह कोलकाता नाइटराइडर्स को लखनऊ सुपरजायंट्स पर जीत नहीं दिला पाए. लखनऊ ने मेजबान कोलकाता को एक सांस थामने वाले हाई स्कोरिंग रोमांचक मैच में चार रन के करीबी अंतर से हरा दिया.
पूरन और मार्श की तूफानी पारियों से जीती LSGईडन गार्डंस में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने निकोलस पूरन (87*) और मिचेल मार्श (81) की तूफानी पारियों के बूते तीन विकेट पर 238 रन बनाए थे. इसके जवाब में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनने वाली केकेआर सात विकेट खोकर 234 रन ही बना पाई.
Mishti doi for the team tonight 💙 pic.twitter.com/LnUzcG8Vy1
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 8, 2025