KKR vs PBKS: बारिश के कारण मैच रद्द, दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला

Last Updated:April 26, 2025, 23:21 IST
Punjab Kings vs Kolkata Knight Riders: बारिश के कारण पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच रद्द हो गया. दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा.
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का मैच बारिश के कारण रद्द.
हाइलाइट्स
पंजाब और केकेआर का मैच बारिश के कारण रद्द हुआ.दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला, पंजाब चौथे और केकेआर सातवें स्थान पर.मुंबई इंडियंस को नुकसान, पांचवें स्थान पर खिसके.
नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) के बीच खेले गए मैच को बारिश के कारण बीच में ही रोकना पड़ा और दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 201 रन बनाए थे. केकेआर की टीम जब चेज करने के लिए उतरी तो सिर्फ 7 गेंद ही खेल सकी. क्योंकि मैच के दौरान ही मौसम खराब हुआ और बारिश होने लगी.
पंजाब किंग्स के लिए पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रभसिमरन सिंह ने 83 जबकि प्रियांश आर्य ने 69 रन का योगदान दिया था. दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की टीम को शानदार शुरुआत दिलायी थी. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में 25 रन ठोके और टीम के स्कोर को 201 तक पहुंचाया. पंजाब किंग्स ने चार विकेट पर 201 रन बनाये थे. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 34 रन देकर दो विकेट लिये.
दूसरे ओवर की शुरुआत में होने लगी बारिशकेकेआर की टीम जब बल्लेबाजी करने के लिए उतरी तो बारिश नहीं हो रही थी और मौसम भी ठीक था. पहले ओवर में नरेन और गुरबाज खेल रहे थे. पहले ओवर में उन्होंने 7 रन बनाए लेकिन जैसे ही दूसरा ओवर शुरू होने वाला था कि बारिश हो गई और घंटों इंतजार के बाद भी बारिश नहीं रुकी और मैच को रद्द करना पड़ा. मैच रोके जाते समय केकेआर ने जीत के लिए 202 रन का पीछा करते हुए बिना किसी नुकसान के एक ओवर में सात रन बना लिये थे. सुनील नारायण चार और रहमानुल्लाह गुरबाज एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.
दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक
दूसरे ओवर के दौरान आई आंधी इतनी तेज थी कि मैदानकर्मी मैदान को कवर्स से ठीक से ढक नहीं पा रहे थे. इस दौरान कुछ कवर्स फट भी गये थे. अब दोनों टीमों के खाते में 1-1 अंक और आ गए हैं. पंजाब के खाते में अब 11 अंक हो गए हैं तो वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के अब कुल 7 अंक हो गए हैं. दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल में क्रमश: चौथे और 7वें स्थान पर हैं.
मुंबई इंडियंस को हुआ नुकसान
पंजाब किंग्स की टीम मैच रद्द होने के बाद चौथे स्थान पर आ गई है. वहीं, मुंबई इंडियंस को एक स्थान पर नुकसान हुआ है वह एक स्थान नीचे खिसककर पांचवें स्थान पर आ गए हैं. केकेआर के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई है. उनके 5 मैच बचे हैं और वे यह सभी मैच जीतते हैं तो उनके पास 17 अंक होंगे. लेकिन अगर वे एक भी हारते हैं तो उनके लिए क्वालीफाई करना मुश्किल हो सकता है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 26, 2025, 23:21 IST
homecricket
KKR vs PBKS: मैच रद्द होने से पंजाब को फायदा, मुंबई इंडियंस को हुआ नुकसान