Valentine’s Day Special: Celebrate Like Royalty at Udaipur’s Lake Palace

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 13, 2025, 11:17 IST
VALENTINE 2025: अगर इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने लव पार्टनर के साथ एक राजा जैसा अनुभव लेना चाहते हैं, तो उदयपुर का लेक पैलेस आपकी रोमांटिक छुट्टी को और भी खास बना सकता है. यहां बिताए गए पल आपको एक अद्भुत और रोमां…और पढ़ेंX
उदयपुर लेक पैलेस
निशा राठौड़/उदयपुर. वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ यादगार और कुछ अलग तरह के अनुभव की तलाश कर रहे हैं? तो उदयपुर का लेक पैलेस आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. सफेद संगमरमर से बना यह शानदार महल न केवल ऐतिहासिक धरोहर है, बल्कि प्रेमी जोड़ों के लिए एक बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन भी माना जाता है.
राजाओं की शाही विरासतलेक पैलेस, जो पिछोला झील के बीचों-बीच स्थित है, एक समय में मेवाड़ के राजाओं का शाही निवास हुआ करता था. पुराने समय में, यहां राजा अपनी रानी के साथ कुछ खास और सुकून भरे पल बिताने के लिए आते थे. आज भी यह महल अपनी ऐतिहासिक सुंदरता और भव्यता के कारण कपल्स को आकर्षित करता है.
लक्ज़री और रोमांस का परफेक्ट मिश्रणअगर आप अपने पार्टनर के साथ राजा-रानी की तरह वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो लेक पैलेस इसके लिए बिल्कुल सही जगह है. इस होटल में हर तरह की लग्ज़री सुविधाएं मौजूद हैं, जो इसे एक परफेक्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन बनाती हैं.
यहां मिलने वाली प्रमुख सुविधाएं:शानदार लेक व्यू रूम्स और सुइट्स1. कपल्स के लिए खास महाराजा स्वीट2. प्राइवेट बोट राइड, जिससे आप झील में खूबसूरत सनसेट का आनंद ले सकते हैं.3. शाही डाइनिंग एक्सपीरियंस, यहां मेवाड़ी खानपान के साथ रोमांटिक कैंडललाइट डिनर का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं.4. स्पा और वेलनेस सेंटर, यहां कपल्स रिलैक्स कर सकते हैं.
अद्भुत नज़ारे और रोमांटिक एहसासलेक पैलेस के चारों ओर फैली पिछोला झील और अरावली की पहाड़ियां इसे और भी खूबसूरत बनाती हैं. झील में पड़ने वाली महल की परछाई इसे एक शानदार एहसास देती है. यहां की शांति और प्राकृतिक सुंदरता कपल्स के लिए परफेक्ट डेट लोकेशन है.
ऐसे पहुंचेलेक पैलेस, उदयपुर शहर के बीचों-बीच स्थित है और यहां पहुंचने के लिए नाव की सुविधा उपलब्ध है. उदयपुर रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से भी इस स्थान तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. अगर इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने लव पार्टनर के साथ एक राजसी अनुभव लेना चाहते हैं, तो उदयपुर का लेक पैलेस आपकी रोमांटिक छुट्टी को और भी खास बना सकता है. यहां बिताए गए पल आपको एक अद्भुत और रोमांटिक एहसास देंगे, जो जीवनभर आपकी यादों में घर कर जाएगा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 13, 2025, 11:17 IST
homerajasthan
उदयपुर के लेक पैलेस में करें राजा-रानी की तरह करें रोमांटिक सेलिब्रेशन