KKR की आईपीएल जीत, शाहरुख-सुहाना और अनन्या पांडे… IPL 2012 में और 2024 में भी… फोटो वायरल
नई दिल्ली. आईपीएल सिर्फ क्रिकेट नहीं, सेलिब्रिटीज का मेला भी है. कोलकाता नाइटराइडर्स की आईपीएल जीत में एक बार फिर बॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला. केकेआर के बॉलर जब-जब फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट गिरा रहे थे तब-तब शाहरुख खान-जूही चावला के साथ-साथ सुहाना खान और अनन्या पांडे खुशी से उछल पड़ती थीं. और यह पहला मौका नहीं है जब सुहाना-अनन्या केकेआर की आईपीएल ट्रॉफी जीतने की गवाह बनी हैं. सुहाना और अनन्या 12 साल पहले भी तब स्टेडियम में मौजूद थीं, जब केकेआर ने पहली बार आईपीएल जीता था.
कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को खेले गए आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ी आसानी से हरा दिया. केकेआर ने एसआरएच को पहले तो 113 रन पर ऑलआउट किया. इसके बाद महज 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. केकेआर का यह तीसरा खिताब है.
आईपीएल का फाइनल चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. केकेआर ने 2012 में पहली बार आईपीएल जीता था. तब भी फाइनल चेन्नई के इसी मैदान पर खेला गया था. उस मुकाबले को देखने के लिए शाहरुख खान के साथ-साथ सुहाना खान, अनन्या पांडे भी मौजूद थीं.
दिलचस्प बात यह है कि सुहाना खान और अनन्या पांडे 2012 में भी तब स्टेडियम में मौजूद थीं, जब केकेआर ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी. केकेआर की पहली बार जब चैंपियन बनी थी, तब खिताबी मुकाबला चेन्नई में खेला गया था. आईपीएल 2024 का फाइनल भी चेन्नई में ही खेला गया. सोशल मीडिया में 2012 की वह तस्वीर वायरल हो गई है, जब सुहाना खान और अनन्या पांडे आईपीएल की जीत का जश्न मना रही थीं. एक्टर ऋतिक रौशन भी इस तस्वीर में साथ दिख रहे हैं.
Tags: IPL 2024, Kolkata Knight Riders
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 23:42 IST