KL Rahul captaincy records: राहुल का कप्तानी में कैसा है रिकॉर्ड…दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संभालेंगे कमान

Last Updated:November 26, 2025, 05:16 IST
KL Rahul captaincy records: केएल राहुल भारत के लिए वनडे, टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं. राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में फिर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल का क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड है.
केएल राहुल का वनडे, टेस्ट, टी20 और आईपीएल में रिकॉर्ड.
नई दिल्ली. केएल राहुल वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की कमान संभालने को तैयार हैं. राहुल 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में बतौर कप्तान के तौर पर खेलेंगे. उन्हें चोटिल शुभमन गिल की जगह पर कप्तान बनाया गया है. गिल गर्दन में ऐंठन की वजह से टीम से बाहर हैं.राहुल टीम इंडिया की कप्तानी पहले भी कर चुके हैं. वह तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर चुक हैं और एक बार फिर कैप्टेंसी को तैयार हैं.
केएल राहुल (KL Rahul) को इंडियन टीम की कप्तानी का अनुभव ज्यादा नहीं है. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में टीम को लीड किया है. यह सीनियर खिलाड़ी पिछले कुछ सालों से वनडे में शानदार फॉर्म में है. जब भी उन्हें वनडे की कप्तानी मिली है, वह सफल और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक कम मौकों पर भी उनका लीडरशिप रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है.
राहुल ने अब तक कुल 12 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है. इस दौरान राहुल की अगुआई में भारतीय टीम ने 8 वनडे जीते हैं जबकि चार में उसे हार मिली है. राहुल की जीत का प्रतिशत 66% है. टेस्ट मैचों में राहुल ने 3 में कप्तानी की है जहां दो में उन्हें जीत मिली है जबकि एक में हार मिली है. राहुल ने भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है जहां टीम विजयी रही है. राहुल आईपीएल में 64 मैचों में कप्तानी की है जहां उन्हें 31 में जीत मिली वहीं दो मुकाबले टाई रहे.
अपनी कप्तानी में एक बल्लेबाज के तौर पर राहुल ने 10 पारियों में 33.55 की औसत से 302 रन बनाए हैं. उनकी कप्तानी में भारत जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत चुका है.दिलचस्प बात यह है कि भारत के वनडे टीम के कप्तान के तौर पर उनका पहला मैच भी 2022 के टूर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से सीरीज हारने के बाद भारत ने प्रोटियाज के खिलाफ बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद करेगा. करियर के 88 वनडे मैचों में राहुल के नाम 18 फिफ्टी और सात सेंचुरी दर्ज है. उन्होंने 48.31 की एवरेज से 3092 रन बनाए हैं.
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज 2025 शेड्यूलइंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पहला वनडे: 30 नवंबर, रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे: 3 दिसंबर, रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे: 6 दिसंबर, विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में.
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 26, 2025, 05:16 IST
homecricket
राहुल का कप्तानी में कैसा है रिकॉर्ड…दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ संभालेंगे कमान



